‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क

0
‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क
'करण-अर्जुन 2' में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो नाम

करण-अर्जुन 2 कास्ट

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म करण अर्जुन (1995) आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का रिस्पॉन्स दिया था और सालों बाद ये फिल्म एक बार फिर नवंबर 2024 को रिलीज की गई थी. ‘करण-अर्जुन’ की अपार सफलता के बाद राकेश रोशन से अक्सर लोग सवाल पूछते थे कि क्या वो ‘करण अर्जुन 2’ लेकर आएंगे? और लीड एक्टर कौन हो सकता है?

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में राकेश रोशन ने इस बारे में जिक्र किया था. जब राकेश रोशन से पूछा गया कि अगर आप ‘करण-अर्जुन 2’ बनाते हैं तो आपको क्या लगता है कि शाहरुख-सलमान की जगह आज के कौन से एक्टर्स ले सकते हैं?

ये भी पढ़ें

‘करण-अर्जुन 2’ में कौन हो सकता है लीड एक्टर?

पॉडकास्ट में राकेश रोशन ने ब बात की जब ‘करण-अर्जुन’ की री-रिलीज हुई थी. उन्होंने इस दौरान अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर भी बात की और पिछली फिल्मों पर भी खुलकर बातें शेयर की. इसी दौरान ‘करण अर्जुन 2’ पर भी बात हुई और इसपर राकेश रोशन ने कहा, ‘अगर मुझसे कोई पूछे कि करण अर्जुन 2 में शाहरुख और सलमान को कौन से एक्टर रिप्लेस कर सकते हैं तो मैं दो नाम लेना चाहूंगा.’

राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘मैं रणबीर कपूर और ऋतिक को करण-अर्जुन 2 में देखना चाहूंगा. क्योंकि शाहरुख-सलमान के बाद कोई इन दोनों रोल को प्ले कर सकता है तो वो यही दोनों हैं.’ इसपर राकेश रोशन से पूछा गया क्या आप ‘करण-अर्जुन 2’ बनाएंगे? तो राकेश रोशन ने कहा कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी और तालमेल अच्छा बैठा तो क्यों नहीं.

‘करण अर्जुन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

13 जनवरी 1995 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन का निर्देशन और निर्माण राकेश रोशन ने किया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट काम किया था. शाहरुख खान ने अर्जुन और सलमान खान ने करण का रोल प्ले किया था, वहीं काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी गुलजार, जॉनी लीवर, अमरीश पुरी, रंजीत, अशोर सर्राफ और आशिफ शेख जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे.

Sacknilk के मुताबिक, फिल्म करण अर्जुन का बजट 6 करोड़ रुपये था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 43.10 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं भारत में फिल्म ने 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और गाने आज भी सुपरहिट हैं. इस फिल्म की री-रिलीज ने भी अच्छा कलेक्शन किया था और इसका प्रमोशन फिल्म से जुड़े सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क| गर्मी में बनाकर खाएं ये 5 तरह की चटनी, सभी करेंगे जमकर तारीफ| खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क