जो विराट कोहली को मानते हिंदुस्तान का ‘बब्बर शेर’, उन्होंने दी सलाह- संन्या… – भारत संपर्क

विराट ने बनाया संन्यास का मन (Photo: PTI)
विराट कोहली ने संन्यास का इरादा जताया है. इस बारे में उन्होंने BCCI को जानकारी दी है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें अपने फैसले पर विचार करने को कहा गया. खैर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली के संन्यास पर फाइनल मुहर लगना तय है. क्योंकि वो अपने फैसले पर दोबारा नहीं सोचना चाहते. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अब विराट कोहली उनकी नसीहत मानेंगे, जो उन्हें हिंदुस्तान का बब्बर शेर मानते हैं.
विराट कोहली, हिंदुस्तान का बब्बर शेर- मोहम्मद कैफ
हम बात कर रहे हैं मोहम्मद कैफ की, जिन्होंने विराट कोहली के संन्यास पर अपना मत रखा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कहा- विराट कोहली, हिंदुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड में है. रिटायरमेंट की तरफ उनका जहन जा रहा है. हालांकि, विराट को बब्बर शेर मानने वाले कैफ ने कहा कि उन्हें संन्यास इंग्लैंड से लेना चाहिेए. कैफ के मुताबिक विराट को इंग्लैंड जाना चाहिए और वहां पॉइंट प्रूव करके हाई नोट पर टेस्ट करियर का अंत करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने T20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने T20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा था.
विराट कर चुके हैं टेस्ट से संन्यास का इरादा
विराट कोहली ने 10 मई को अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा जताकर सभी को चौंका दिया. हालांकि विराट कोहली ने ये फैसला क्यों किया, इस बारे में अभी साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर अलग-अलग कयास लग रहे हैं, जिसमें एक के तार टीम की कप्तानी से जुड़ रहे हैं. तो दूसरी रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि विराट को सेलेक्टर्स की ओर से पहले ही ये बता दिया जा चुका है कि जून में होने वाली इंग्लैंड सीरीज में टीम में उनकी जगह नहीं बनती.
Is Virat Kohli gonna retire from tests? pic.twitter.com/i0OkZa8ErU
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 11, 2025
बहरहाल, असली वजह विराट के फैसले की क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. फिलहाल देखना ये है कि क्या वो इंग्लैंड दौरे तक अपने संन्यास के इरादे को टालते हैं या उस पर कायम रहते हैं, जिसकी खबरें भी आ रही हैं.