किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क

0
किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क

विराट कोहली को लेकर संजय जगदाले ने किया बड़ा खुलासा. (फोटो-PTI)
टीम इंडिया के चेज मास्टर विराट कोहली अब लाल गेंद से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने सोमवार (12 मई) को इस लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. अब विराट कोहली केवल वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले चुके हैं. उनके संन्यास लेने की खबर के बाद अब विराट कोहली को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. एक पूर्व सेलेक्टर ने कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एक पूर्व खिलाड़ी के कहने पर उनका चयन वनडे क्रिकेट में हुआ था.
पूर्व सेलेक्टर ने क्या कहा?
टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास पर पूर्व नेशनल सेलेक्टर संजय जगदाले ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “किंग कोहली के इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए”. उन्होंने 2008 के एक वाकये को याद करते हुए बताया, “विराट कोहली को चयनकर्ताओं की राष्ट्रीय समिति के तत्कालीन प्रमुख दिलीप वेंगसरकर के कहने पर भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तब कुछ लोगों ने यह कहकर सेलेक्टर्स की आलोचना की थी कि एक युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय दौरे पर कैसे भेज दिया गया”.

बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपनी शतकीय पारी से पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर को काफी प्रभावित किया था. वेंगसरकर तब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख थे. जबकि संजय जगदाले पांच सदस्यीय समिति के एक सदस्य थे. दिलीप वेंगसरकर के कहने पर ही 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. यह विराट का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था.
विराट ने बल्ले से दिया करारा जवाब
संजय जगदाले ने इंदौर में पीटीआई से बात करते हुए बताया, “वेंगसरकर ने मुझसे कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि यह लड़का अच्छा बल्लेबाज है. हालांकि मैंने तब कोहली का खेल नहीं देखा था, लेकिन वेंगसरकर के कहने पर हम सभी चयनकर्ताओं ने नेशनल टीम में कोहली के चयन पर सहमति जता दी थी”. जगदाले ने कहा, “कोहली में प्रतिभा के साथ ही आत्मविश्वास और आक्रामक रवैया शुरुआत से था, जो उन्होंने साबित भी किया”. उन्होंने कहा, “जब हमने टीम इंडिया में कोहली को शामिल किया, तब कुछ लोगों ने हमारी यह कहकर आलोचना की थी कि हमने इतने युवा खिलाड़ी को श्रीलंका के दौरे पर कैसे भेज दिया? लेकिन इन लोगों को आज कोई याद नहीं करता”.
कोहली को बताया महान खिलाड़ी
संजय जगदाले ने कोहली को सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में सबसे महान भारतीय बल्लेबाजों में से एक बताया. बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोहली के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन उनकी छोड़ी जगह इतनी आसानी से भर नहीं सकेगी”. बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैच खेले हैं, जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क| देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क| CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…| सुशासन तिहार में समाधान शिविर बना हितग्राहियों के लिए उम्मीद की किरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क