क्रिकेट के इतिहास में किसने जड़ा था पहला छक्का? बाउंड्री नहीं, मैदान पार पह… – भारत संपर्क
क्रिकेट में किसने जड़ा था पहला छक्का? (फोटो- Stu Forster-ICC/ICC via Getty Images)
क्रिकेट में छक्का लगाना आज के समय में आम बात है. मौजूदा समय में खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में भी जमकर चौके छक्के लगाते हैं. लेकिन जब क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो कई सालों तक फैंस को छक्का देखने को नहीं मिला था. इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत में छक्का लगाना इतना आसान भी नहीं हुआ करता था. बता दें, क्रिकेट के इतिहास में पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था. लेकिन क्रिकेट में पहला छक्का 21 साल के इंतजार के बाद आया था. ये छक्का आज ही के दिन यानी 14 जनवरी 1898 को एडिलेड के मैदान पर देखने को मिला था.
क्रिकेट में किसने जड़ा था पहला छक्का?
क्रिकेट के इतिहास में पहला छक्का जड़ने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो डार्लिंग ने किया था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. दोनों टीमों का आमना-सामना ऐडिलेड ओवल स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में डार्लिंग की शानदार 178 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 573 रन बनाए. इस दौरान जो डार्लिंग 1 या 2 नहीं बल्कि 3 छक्के जड़े थे. बता दें, क्रिकेट के शुरुआती दौरे में 1 गेंद पर 6 रन तो कई बार बने थे, लेकिन वो ओवरथ्रो की मदद से होते थे. वहीं, गेंद को सीधा सीमारेखा के बाहर भेजने पर 6 रन नहीं मिलने थे. यानी छक्का जड़े का नियम अलग था.
दरअसल, पहले के दौरे में सिक्स लगाने के नियम कुछ और थे. उस समय गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचने पर 6 रन मिलते थे. जो डार्लिंग ने कुछ ऐसा ही किया था, उन्होंने गेंद को ऐडिलेड ओवल स्टेडियम के बाहर मारा था, जब जाकर वह टेस्ट क्रिकेट में पहला छक्का जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सके थे. यही वजह थी कि उस दौरे में बल्लेबाजों के लिए छक्का मारना काफी मुश्किल होता था. उन्हें बहुत दम लगाना पड़ता था, जो लगभग असंभव था.
जो डार्लिंग का कैसा रहा करियर?
जो डार्लिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 34 टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 28.56 की औसत से 1657 रन बनाए थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 8 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए थे. वहीं, फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान भी रहे थे. दूसरी ओर, जो डार्लिंग एक 500 रन बनाने वाले और एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी थे.