कौन हैं ब्रुहत सोमा? जिन्होंने 12 साल की उम्र में जीती USA नेशनल स्पेलिंग…

0
कौन हैं ब्रुहत सोमा? जिन्होंने 12 साल की उम्र में जीती USA नेशनल स्पेलिंग…
कौन हैं ब्रुहत सोमा? जिन्होंने 12 साल की उम्र में जीती USA नेशनल स्पेलिंग चैंपियनशिप

ब्रुहत का विनिंग शब्द “abseil” था.Image Credit source: spellingbee

भारतीय मूल के ब्रुहत सोमा ने अमेरिका के स्क्रिप्स स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फ्लोरिडा के रहने वाले 12 साल के ब्रुहत 7वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं. उन्हें इस टफ कंपटीशन को जीतने पर स्क्रिप्स कप ट्रोफी और 50 हजार डॉलर यानी 41 लाख से ज्यादा रुपए का इनाम मिला है. स्क्रिप्स, अमेरिका का एक नेशनल लेवल स्पेलिंग कंपटीशन है.

ब्रुहत सोमा को इस कंपटीशन में रेज़ बेसबॉल फ़ाउंडेशन और राउडीज़ सॉकर फ़ंड ने स्पॉन्सर किया है. सोमा को खेलों का काफी शौक है. उन्हें बैडमिंटन और पिंग-पोंग के अलावा बास्केटबॉल खेलना और देखना पसंद है. लेब्रोन जेम्स उनके पसंदीदा खिलाड़ी है. इससे पहले ब्रुहत ने 2022 (163वें रैंक) और 2023 (74वें रैंक) के स्क्रिप्स स्पेलिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट कब होगी जारी? यहां जानें अपडेट

ब्रुहत सोमा का परिवार

फाइनल के दिन ब्रुहत के साथ उनके माता-पिता और बहन भी वहां मौजूद थे. ब्रुहत के पिता, श्रीनिवास सोमा, तेलंगाना के नलगोंडा से हैं. इस क्षेत्र के कई लोग 1999 से स्पेलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. उनमें से कई भारतीय-अमेरिकी ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुहत की याददाश्त असाधारण है. उन्होंने भगवद गीता का 80% कंठस्थ कर लिया है. ब्रुहत की मां के नाम भी यह उपलब्धि दर्ज है.

किस वर्ड की स्पेलिंग बताकर जीता कंपटीशन?

ब्रुहत को स्पेलिंग कंपटीशन में 12 साल की उम्र के फैजान जाकी से कड़ी टक्कर मिली थी. टेक्सास के फैज़ान सात साल की उम्र से ही स्पेलिंग समुदाय का हिस्सा है. उन्होंने इससे पहले 2019 (370वीं रैंक) और 2023 (21वीं रैंक पर बराबरी पर) के चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. बीते हफ्ते आयोजित हुए स्पेलिंग कंपटीशन के फाइनल में ब्रुहत और फैजान के बीच टाईब्रेकर हुआ. इसमें ब्रुहत ने 30 शब्दों में से 29 और फैजान ने 20 सही स्पेलिंग बताई. इस तरह भारतीय मूल के सोमा ने 9 अंकों से जाकी को पछाड़कर प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया.

ब्रुहत का विनिंग शब्द “abseil” था, जिसका मतलब पर्वतारोहण के दौरान रस्सी के सहारे उतरना है. वह इस कंपटीशन को जीतने वाले 28वें भारतीय-अमेरिकी हैं. पिछले दो दशकों में, भारतीय अमेरिकी स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी में प्रमुखता से उभरे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क