कौन हैं CISF IG शिखर सहाय? जिनके हाथों में होगी कोलकाता आरजी कर मेडिकल काॅलेज…
सीआईएसएफ आईडी शिखर सहाय.Image Credit source: PTI
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल काॅलेज सुरक्षा की कमान अब सीआईएफ आईडी शिखर सहाय के हाथों में होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से सहायक को आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. सहाय के पास अस्पताल के अलावा मेडिकल काॅलेज और हाॅस्टल की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. आइए जानते हैं वह किस बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है.
सीआईएसएफ में आईजी से पहले उन्हें जून 2019 में राउरकेला इस्पात संयंत्र की सीआइएसएफ यूनिट का डीआईजी नियुक्त किया गया था. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, चेन्नई सी पोर्ट सहित CISF की विभिन्न यूनिटों में काम किया है. उन्हें पास लंबा अनुभव है.
CISF IG Shikhar Sahay: कब हुए CISF में शामिल?
यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद शिखर सहाय की तैनाती 1992 में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर सीआईएसएफ में हुई थी. तब से वह अपनी सेवाएं केंद्रीय औद्योगित सुरक्षा बल में दे रहे हैं. वह सीआईएसएफ हेड ऑफिस, नई दिल्ली में एआइजी प्रशिक्षण के रूप में भी काम कर चुके हैं. 2014 में सराहनीय कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से पुलिस मेडल देकर सम्मानित भी किया गया था.
Who is CISF IG Shikhar Sahay: कहां से की है पढ़ाई?
उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से मानवाधिकार में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा सहाय ने पटना विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संपर्क पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
Shikhar Sahay: प्रकाशित किए हैं 17 लेख
देश और विदेश के कई ट्रेनिंग सेमिनारों में भी उन्होंने हिस्सा लिय है. उन्होंने इंडियन जर्नल ऑफ ह्यूमैन राइट्स, इंडियन पुलिस जनरल, नेशनल पुलिस अकादमी जर्नल, सीबीआइ बुलेटिन सहित कुल 17 लेख भी प्रकाशित किए हैं. उनकी गिनती देश के तेज तर्राज अधिकारियों में होती है.
ये भी पढ़े – कौन हैं पटना के एसडीएम IAS श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर? जिन पर पुलिसवाले ने चला दी लाठी