कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके…

0
कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके…
कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके घर से मिले 12 करोड़ के हीरे

पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह.

यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह के घर से ईडी ने छापेमारी में 12 करोड़ रुपए का हीरा बरामद किया है. ईडी ने पूर्व आईएएस के चंडीगढ़ स्थित घर के अलावा उनके कई ठिकारों पर भी छारेमारी की और लाखों रुपए कैश भी जब्त किए. साथ ही 7 करोड़ रुपए का सोना भी ईडी ने जब्त किया. नोएडा प्राधिकरण भूमि घाटोले मामले में उनके घर व ठिकानों पर ईडी के कार्रवाई की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व आईएएस अधिकारी मायावती सरकार के दौरान हुए 9000 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं, जहां भूमि आवंटन का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया गया. आइए जानते हैं पूर्व आईएस अधिकारी ने कब यूपीएससी परीक्षा पास की थी और किस बैच के अधिकारी हैं.

Ex IAS Mohinder Singh Profile: कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह?

पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रह चुके हैं. उन्होंने 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 1977 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. तत्कालीन सीएम मायावती के वह बहुत करीबी थी.मायावती सरकार ने उनकी गितनी यूपी के सबसे ताकतवर अधिकारियों में होती थी. 31 जुलाई 2012 को वह रिटायर हुए.

Ex IAS Mohinder Singh: सुपरटेक ट्विन टावर केस में भी थे शामिल

उन पर आम्रपाली और सुपरटेक सहित कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों की मदद करने का आरोप है. सुपरटेक ट्विन टावर घोटाले में भी वह दोषी पाए गए थे. उनके साथ ही इस मामले में कई और अधिकारी दोषी पाए गए थे. वहीं सीएजी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को बिल्डरों की मिलीभगत के सबूत दिए थे. सीएजी के अनुसार प्राधिकरण में 2005 से 2018 के बीच बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई और राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़े – UPSC ESE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई, जानें कैसे होगा चयन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क