कौन है हाजी सलीम जो भारतीय युवाओं को बनाना चाहता था टार्गेट? | Gujrat ATS seals large… – भारत संपर्क

0
कौन है हाजी सलीम जो भारतीय युवाओं को बनाना चाहता था टार्गेट? | Gujrat ATS seals large… – भारत संपर्क
कौन है हाजी सलीम जो भारतीय युवाओं को बनाना चाहता था टार्गेट?

पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद

कहते हैं कि कुछ पड़ोसी ऐसे होते हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. हमारा पड़ोसी पाकिस्तान भी इसी श्रेणी में आता है. पाकिस्तान उन पड़ोसियों में से है जो खुद तो अपनी समस्याओं से निकल नहीं पा रहा लेकिन दूसरे देशों के लोगों के लिए परेशानियां खड़ी करने से गुरेज नहीं कर रहा.

पाकिस्तान की एक ऐसी ही करतूत फिर से सामने आई है. भारतीय जांच एजेंसियों ने एक बार फिर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की. साथ ही छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया. कहा जा रहा है कि इन ड्रग्स के पीछे पाकिस्तान है.

ये भी पढ़ें- परमाणु युद्ध के लिए पूरी तरह तैयारपुतिन की पश्चिमी देशों को धमकी

पाकिस्तान से आ रही थी ड्रग्स की बड़ी खेप

पाकिस्तान से ड्रग्स की बड़ी खेप आ रही थी, जिसे गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पकड़ लिया. साथ ही जांच एजेंसियों ने छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान का ये लो कॉस्ट वार है. पहले भी कई बड़ी खेपों के पीछे भी पाकिस्तान का ही हाथ था. पाकिस्तान से ही ये खेप आने का मकसद ये है कि पाकिस्तान ड्रग्स का सहारा लेकर युवाओं को खोखला करने की साजिश रच रहा है. ये एक तरह का लो कॉस्ट वार है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में फिर होगा 2020 जैसा मुकाबला! बाइडेन की जगह पक्की, ट्रंप का क्यो होगा?

हाजी सलीम सिंडीकेट का हाथ

एनसीबी के अनुसार, संयुक्त ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल ने 11 और 12 मार्च को एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा. इस बोट में 6 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. आईसीजी, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने पोरबंदर से करीब 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में पाकिस्तानी बोट को अपने कब्जे में लिया. इस नाव में 80 किलोग्राम ड्रग्स थी, जिसकी कीमत 480 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ये खेप पाकिस्तान से हाजी सलीम सिंडीकेट ने भेजी है. हाजी सलीम पाकिस्तान का एक बड़ा ड्रग्स सप्लायर है जिसके कई मॉड्यूल हैं. वह इसके जरिए श्रीलंका, मॉरीशस समेत कई दूसरे देशों में अपना जाल फैला रहा है. हाजी सलीम का दुबई से लेकर म्यामार, अफगानिस्तान, ईरान तक नेटवर्क फैला है. क्या हाजी सलीम का कोई कोई टेरर एंगल भी है इसकी जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क