कौन हैं IAS नियाज खान? विवादों से है पुराना नाता, लिख चुके हैं 7 नॉवेल | who is…

0
कौन हैं IAS नियाज खान? विवादों से है पुराना नाता, लिख चुके हैं 7 नॉवेल | who is…
कौन हैं IAS नियाज खान? विवादों से है पुराना नाता, लिख चुके हैं 7 नॉवेल

आईएएस नियाज खान.Image Credit source: X

आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने एक बयान के बाद चर्चा में हैं. वह मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 18 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में मुसलमानों की बढ़ती आबादी के लिए मौलवी और मदरसा शिक्षा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केवल उचित शिक्षा ही मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित कर सकती है. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

अपने पोस्ट में आईएएस अधिकारी ने बढ़ती मुस्लिम आबादी पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया भर में मुस्लिम आबादी में वृद्धि ने महत्वपूर्ण समस्याएं पैदा की है. उन्होंने उल्लेख किया कि अफ्रीका में परिवार दस-दस बच्चे पैदा कर रहे हैं. हमारे देश में भी निचले तबले में यही हाल है. आगे उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब तक मौलवी और मदरसा सिस्टम चलेगा, तब तक तार्किक सोच नहीं आएगी.

किस बैच के आईएएस अधिकारी?

नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे. उन्हें प्रमोट कर आईएएस अधिकारी बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया. वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

विवादों से है पुराना नाता

आईएएस नियाज खान का विवादों से पुराना नाता है. वह सभी धर्मो में आस्था रखते है. बड़ी बात यह है कि वह शाकाहारी हैं. फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए अपने बयान को लेकर भी वह 2022 में चर्चा में थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं.

जिससे निर्माता कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बना सकें और अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने लाया जा सके. साल 2019 में भी उन्होंने अपने सर नेम को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके नाम के साथ खान लगे होने के कारण उन्हें अपनी सर्विस के दौरान बहुत कुछ भुगतना पड़ा है और खान सरनेम भूत की तरह उनका पीछा कर रहा है.

लिखे चुके है 7 नॉवेल, एक पर बनी है वेब सीरिज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस नियाज खान ने 7 नॉवेल लिख चुके हैं. उनके द्वारा लिखी एक नोवेल पर आश्रम वेब सीरिज भी बनी है. जिसका क्रेडिट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया था. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखकर सनातन धर्म और ब्राम्हणों को महान बताया था. जिस पर भी खूब बवाल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलसा डांडिया का विरोध कर रहे लोगों पर थी हमले की तैयारी,…- भारत संपर्क| ‘मुझे तनाव नहीं लेना…’, क्यों सुर्खियों में बना बालाघाट के सरपंच का इस्ती… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल पर गुरूदेव को मिला ट्राईसाइकिल, मुख्यमंत्री को दिया…- भारत संपर्क| Bigg Boss Marathi 5 Winner : सिर्फ पैसे, गाड़ी और गहने ही नहीं सूरज चव्हाण को… – भारत संपर्क| Online Pan card: ऑनलाइन पैन कार्ड में कर सकते हैं कोई भी बदलाव, नाम की स्पेलिंग… – भारत संपर्क