संभल लोकसभा सीट से जीतने वाले सपा के जियाउर्रहमान बर्क कौन हैं? जानिए अपने … – भारत संपर्क

0
संभल लोकसभा सीट से जीतने वाले सपा के जियाउर्रहमान बर्क कौन हैं? जानिए अपने … – भारत संपर्क

जियाउर्रहमान बर्क
संभल से इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने जीत दर्ज की है. बर्क ने भाजपा के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को 1,21,494 वोटों से हराया. जियाउर्रहमान बर्क को 5,71,161 वोट मिले. उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद चुन भी लिए गए है. बर्क संभल से युवा संसद के रूप में 18 वीं लोकसभा के लोकसभा सदस्य बने हैं.
जियाउर्रहमान बर्क की उम्र 36 साल है. वो संभल के पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं. उन्होंने ग्रैजुएशन तक शिक्षा हासिल की है. उनके पास कुल 1 करोड़ की संपत्ति है. उनपर क्रिमिनल केसेस की संख्या 6 है. परमेश्वर लाल सैनी 2019 में जियाउर्रहमान बर्क के दादा डॉ. शफीकुर्रमान बर्क से भी चुनाव हार गए थे. भाजपा ने इस बार फिर से दांव लगाया था लेकिन परमेश्वर लाल सैनी को इस बार भी सफलता नहीं मिली.
जियाउर्रहमान का राजनीतिक सफर
जियाउर्रहमान 26 साल की उम्र में वो पॉलिटिक्स में आए. 2017 में विधायक बने. अपने दादा और सपा से पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की बीमारी से मौत के बाद जियाउर्रहमान बर्क ने दादा की विरासत को आगे बढ़ाने एलान किया था. अब खुद वो पहली बार सांसद चुने गए हैं. बर्क की जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका मुस्लिम आबादी ने निभाई. 50 फीसदी मुस्लिम आबादी ने बर्क को लोकसभा का चुनाव जिता दिया.
अपने दादा के लिए किया था प्रचार
2019 के लोकसभा चुनाव में संभल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और जियाउर्रहमान के दादा डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सांसद बने थे. अपने दादा के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था. दादा शफीकुर्रहमान के निधन से बर्क के लिए सहानुभूति फैक्टर भी बहुत कारगर रहा. इसके चलते ही भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हार मिली है. बर्क जब अपने दादा के इंतकाल के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए लोगों के बीच गए तो उन्होंने हर जगह अपने भाषण की शुरूआत दादा डॉ.बर्क के शेर सुनाकर की. जो हुनर जियाउर्रहमान ने अपने दादा से सीखा था वही उनके जीत का कारण भी बनी. लोगों ने उनपर भरोसा कर रिकॉर्ड मतों से जिता दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क