कौन हैं IIT गुवाहाटी के डीन प्रो.के.वी. कृष्णा? जिन्होंने छात्र सुसाइड मामले में…

0
कौन हैं IIT गुवाहाटी के डीन प्रो.के.वी. कृष्णा? जिन्होंने छात्र सुसाइड मामले में…
कौन हैं IIT गुवाहाटी के डीन प्रो.के.वी. कृष्णा? जिन्होंने छात्र सुसाइड मामले में दिया इस्तीफा

प्रो.के.वी.कृष्णा.

आईआईटी गुवाहाटी (IIT-G) के शैक्षणिक मामलों के डीन प्रो.के.वी. कृष्णा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 9 सितंबर को संस्थान के हाॅस्टल में उत्तर प्रदेश के एक छात्र की मौत होने के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. वहीं छात्रों ने एक अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर के इस्तीफे की मांग की है. आइए जानत है कि प्रो. के.वी. कृष्णा कौन हैं और उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई लिखाई है. वह कब आईआईटी गुवाहाटी से जुडे़.

संस्थान के के अधिकारियों ने प्रो. कृष्णा के इस्तीफे की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हम इस पर आंतरिक रूप से चर्चा कर रहे हैं. जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा. बीटेक कंप्यूटर साइंस तीसरे वर्ष के छात्र 21 वर्षीय बिमलेश कुमार का शव 9 सितंबर की सुबह छात्रावास के कमरे में पाया, जिससे बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं संस्थान के छात्रों ने कहा कि वह अप्रैल के बाद से इस साल आत्महत्या करने वाले तीसरा छात्र है.

IIT Guwahati Pro.K. V. Krishna Profile: कौन हैं प्रो. के.वी. कृष्णा?

प्रो. के.वी. कृष्णा पूरा नाम कंदुरू वेंकट कृष्णा है. आईआईटी-जी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह 2006 में आईआईटी गुवाहाटी से जुडे़. नवंबर 2006 से मई 2008 तक सीनियर लेक्चरर रहें.उसके बाद मई 2008 से नवंबर 2013 तक असिस्टेंट प्रोफेसर और 2009 में प्रोफेसर रहे. नवंबर 2013 से जनवरी 2019 तक एसोसिएट प्रोफेसर रहे.

Pro.K. V. Krishna Education: कहां से की है पढ़ाई?

प्रो. के.वी. कृष्णा ने 2006 में आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. 1997 में उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने 2002 से दिसंबर 2005 तक असिस्टेंट टीचर के तौर पर आईआईटी दिल्ली में काम किया. अगस्त 2003 से मई 2005 तक वह जेनएयू ने गेस्ट फैकल्टी रहें. इसके अलावा आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम में वह जनवरी 1999 से जुलाई 2002 तक लेक्चरर रहे. इसके अलावा उन्होंने कई रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किए हैं.

ये भी पढ़े – 10वीं पास के लिए विदेश में नौकरी का मौका, सैलरी 2 लाख रुपए महीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क