कौन है वो खिलाड़ी, जिसने भारतीय फैन को मारने के लिए इंजमाम उल हक को बैट दिय… – भारत संपर्क

इंजमाम उल हक भारतीय फैन को बल्ले से पीटने वाले थे. (File)Image Credit source: AFP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक कई कारणों से क्रिकेट मैदान पर हिट थे. करीब 16 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंजमाम उल हक अपनी बेहतरीन बैटिंग के लिए मशहूर थे, तो साथ ही अपने बोलने के अंदाज के लिए भी पॉपुलर थे. कई बार उनके गुस्से के चर्चे भी कम नहीं थे. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था 1997 में जब भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी भारतीय फैंस से लड़ाई हो गई थी. तब पाकिस्तानी टीम के एक खिलाड़ी ने ही उन्हें बैट पकड़ा दिया था.
3 मार्च को 54 साल पूरे कर रहे दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज के इसी किस्से के बारे में आपको बताते हैं. वैसे तो ज्यादातर फैंस को इस घटना के बारे में पता होगा लेकिन इस बार आपको थोड़ा अलग जानकारी देंगे. बात सिर्फ उस घटना पर ही नहीं होगी, बल्कि उस क्रिकेटर के बारे में भी बताएंगे जिसने पाकिस्तानी दिग्गज के हाथों में बल्ला थमा दिया था, जिसे लेकर वो भारतीय फैंस पर टूट पड़े थे.
क्यों मारपीट पर उतर आए इंजमाम?
बात 1997 की है, जब कनाडा के टोरंटो में भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज के एक मैच के दौरान जब पाकिस्तानी टीम फील्डिंग कर रही थी, तभी बाउंड्री पर तैनात इंजमाम को माइक और स्पीकर पकड़े एक भारतीय फैन ने चिढ़ाना शुरू कर दिया. अपने भारी-भरकम शरीर के कारण इंजमाम को कई तरह के कमेंट्स झेलने पड़ते थे लेकिन उस मैच के दौरान भारतीय फैन ने उन्हें ‘आलू और ‘मोटू’ बोलना शुरू कर दिया. कुछ देर सहने के बाद जब ये सब नहीं रुका तो इंजमाम ने बाउंड्री के पास तैनात 12वें खिलाड़ी को एक बैट लेकर आने के लिए कहा.
इधर वो खिलाड़ी बैट लेने के लिए पवेलियन गया, उधर इंजमाम स्टैंड्स में फैंस के बीच घुस गए और टूट पड़े. कई दर्शकों के साथ उनकी जमकर हाथापाई हो गई. जिसके बाद कुछ समझदार दर्शक बीच-बचाव करते हुए उन्हें मैदान पर लेकर गए. तभी 12वां खिलाड़ी बल्ला लेकर आ चुका था और फिर क्या था, इंजमाम ने बल्ला छीना और उसे कुछ दर्शकों पर भांजने लगे, लेकिन तभी बाकी लोगों ने उन्हें रोक लिया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कुछ देर बाद अंपायरों ने दर्शकों को शांत कराया.
कौन था बल्ला देने वाला खिलाड़ी?
अब आपको उस 12वें खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो बल्ला लेकर मैदान में पहुंचा था. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने एक बार एक टीवी शो में इस किस्से के बारे में बताया था और खुलासा किया था कि वो 12वां खिलाड़ी मोहम्मद हुसैन थे, जो बाएं हाथ के स्पिनर थे. लाहौर में जन्मे मोहम्मद हुसैन ने अक्टूबर 1996 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और टोरंटो में खेली गई सीरीज के एक मैच का हिस्सा भी थे. इंजमाम के विवाद वाले मैच के दिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. हुसैन का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्हें सिर्फ 2 टेस्ट, 14 वनडे मैच खेलने का मौका मिला. 11 अप्रैल 2022 को 45 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.