1 रुपए सैलरी लेने वाले सबसे अमीर आईएएस कौन? 8 करोड़ से अधिक…- भारत संपर्क

0
1 रुपए सैलरी लेने वाले सबसे अमीर आईएएस कौन? 8 करोड़ से अधिक…- भारत संपर्क
1 रुपए सैलरी लेने वाले सबसे अमीर आईएएस कौन? 8 करोड़ से अधिक है संपत्ति

ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? भारत का सबसे रईस व्यक्ति कौन है? ऐसे सवालों के जवाब तो आप अक्सर सुनते होंगे. या आपको पता होगा. एक बार और आपको बता देते हैं कि सबसे अमीर आदमी बर्नाड अनॉल्ट हैं, जबकि भारत का सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी है. ये तो अब जीके का सवाल बन गया है. ये बताइए, क्या आपको इसके बारे में पता है कि देश का सबसे अमीर आईएएस कौन है? आज की स्टोरी में हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं. एक सवाल ये भी कि जब सिविल सर्विस में कुछ लाख रुपए सैलरी होती है तो फिर ये इतने करोड़ रुपए के मालिक कैसे बनें?

सबसे अमीर आईएएस कौन?

अमित कटारिया भारत के सबसे अमीर नौकरशाहों में से एक हैं. वह एक ऐसे आईएएस अधिकारी के रूप में फेमस हैं जो वेतन के रूप में 1 रुपया लेते हैं. उनका परिवार गुड़गांव में कंस्ट्रक्शन कंपनियों का मालिक है और इसके अलावा उनकी पत्नी एक पेशेवर पायलट हैं जो अच्छा पैसा कमाती हैं. उनके पास अपना जीवन चलाने के लिए पर्याप्त संपत्ति है और जब उनसे उनके वेतन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिस्टम में बदलाव लाने के लिए आईएएस में शामिल हुए हैं, कमाने के लिए नहीं. वह उन कुछ ईमानदार अधिकारियों में से एक हैं जो अभी भी ईमानदारी से देश की सेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

कितनी है संपत्ति?

जुलाई 2023 तक कटारिया के पास 8.80 करोड़ की संपत्ति है और इस संपत्ति से उनकी सालाना आय 24 लाख है. आईएएस अधिकारियों को टीए, डीए और एचआरए जैसे भत्ते को छोड़कर, प्रति माह 56,100 रुपए का शुरुआती वेतन मिलता है. एक कैबिनेट सचिव के लिए यह वेतन 2,50,000 रुपए प्रति माह तक पहुंच सकता है, जो एक आईएएस अधिकारी के लिए सर्वोच्च पद है. आईएएस अधिकारियों को ग्रेड वेतन नामक अतिरिक्त भुगतान भी मिलता है, जो उनके पद के आधार पर अलग होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑन कर ली अगर ये 5 सेटिंग तो कभी हैक नहीं होगा आपका इंस्टाग्राम – भारत संपर्क| PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क