जेल में रहकर चुनाव जीतने वाले अमृतपाल की रिहाई के लिए अमेरिका में किसने उठाई आवाज? |… – भारत संपर्क

0
जेल में रहकर चुनाव जीतने वाले अमृतपाल की रिहाई के लिए अमेरिका में किसने उठाई आवाज? |… – भारत संपर्क
जेल में रहकर चुनाव जीतने वाले अमृतपाल की रिहाई के लिए अमेरिका में किसने उठाई आवाज?

अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.Image Credit source: Getty Images

खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह अब सांसद बन चुके हैं. इसके बाद उसकी रिहाई की मांग तेज हो गई है. अमृतपाल की रिहाई को लेकर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अमेरिका तक से पैरवी की गई है. अमृतपाल की रिहाई के लिए भारतीय मूल के अमेरिकन सिख वकील जसप्रीत सिंह ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की है.

जसप्रीत सिंह का कहना है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी सही नहीं है. उसकी रिहाई के लिए जसप्रीत सिंह भारत सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 100 से अधिक अमेरिकी कांग्रेसियों के साथ जोड़ने की प्लानिंग की है. जसप्रीत सिंह ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि मैं पिछले दो-तीन महीनों में उनसे (कमाल हैरिस) दो बार मिल चुका हूं.

असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद अमृतपाल

जसप्रीत ने कहा कि मैंने उनसे इमीग्रेशन के मुद्दे पर बात की. उन्होंने मुझे अपने ऑफिस आने का समय दिया. मैं 11 जून को उनसे मिलूंगा. अमृतपाल सिंह इस समय असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है. उन्होंने जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीता. पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से वह सांसद चुने गए. इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस के कुलबीर सिंह को करीब दो लाख वोट से हराया.

लोकसभा चुनाव में अमृतपाल की प्रचंड जीत

जसप्रीत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अमृतपाल की प्रचंड जीत हुई है और उनकी गिरफ्तारी मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. जसप्रीत सिंह अमेरिका में अलग-अलग सिख संगठनों को रिप्रजेंट करते हैं. उन्होंने कहा है कि अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए मैंने 20 से ज्यादा अमेरिकी नेताओं से बात की है. सभी ने सपोर्ट करने की बात कही है और कहा है कि इस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए.

2023 में हुई थी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी

अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. करीब एक महीने तक फरार रहने के बाद पंजाब के मोगा में उसने सरेंडर किया था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी. पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क