न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका, फाइनल में कौन होगा टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा? – भारत संपर्क

0
न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका, फाइनल में कौन होगा टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा? – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया शान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में खिताबी जंग के लिए उतरेगी. हालांकि, विरोधी टीम का फैसला होना अभी बाकी है. लेकिन इतना तय है कि इस दौरान उसका सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से होगा. 5 मार्च को लाहौर में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद तय हो जाएगा कि इनमें कौन सी टीम भारत को टक्कर देने के लिए दुबई जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में कौन भारतीय टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं? चलिए इसे विस्तार से समझते हैं.
न्यूजीलैंड तोड़ सकता है भारत का ‘सपना’
सबसे पहले बात करते हैं न्यूजीलैंड की, जो इस टूर्नामेंट में एक बार टीम इंडिया से भिड़ चुकी है. अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में एक बार भारतीय टीम से दुबई में टकरा चुकी है. उसे यहां की कंडीशन में खेलने का अंदाजा हो गया होगा. 9 मार्च को वह बेहतर प्लानिंग और तैयारी के साथ आ सकती है.
कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है. इसके पीछे वजह है, टीम का संतुलन. न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है. मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल, ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. वहीं मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के के तौर पर दो बेहतरीन मुख्य तेज गेंदबाज हैं. टीम के सभी बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं. इतना ही नहीं, कीवी टीम अपनी फील्डिंग से भी विकेट लेने और रन बचाने के लिए जानी जाती है. ग्रुप स्टेज के दौरान उसके खिलाड़ी ऐसा करके दिखा चुके हैं.
दूसरी ओर, आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम पहले कई बार भारत को हराकर बाहर कर चुकी है. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में इसी टीम ने भारत को टूर्नामेंट से बाहर किया था. वहीं, 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कीवी टीम ने ही भारत का सपना चकनाचूर किया था. इसके अलावा आंकड़ों की बात करें तो आईसीसी टूर्नामेंट के 20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 12 मैच जीते हैं, वहीं भारत सिर्फ 6 मैच जीत सका है, जबकि 2 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल सक. इससे साफ पता चलता है कि कीवी टीम काफी घातक है और फाइनल में उसके आने से मानसिक तौर पर भारत पर दबाव रहेगा.
साउथ अफ्रीका की टीम कितनी खतरनाक?

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम को कम आंकना बेवकूफी होगी, क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे, और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल में जगह बनाई. साथ ही, उन्होंने 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम बड़े मैचों और दबाव वाले मैचों में बिखरने के लिए जानी जाती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसका हालिया उदाहरण है. साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 30 गेंद में 30 रन नहीं बना सकी थी और भारत से हार गई थी.
वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं, लेकिन फाइनल दुबई में होना है, जहां की पिच और परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी अनजान हैं. भारत को इसका फायदा मिल सकता है. साथ ही, साउथ अफ्रीका की टीम में स्पिन गेंदबाजों की भी कमी है, जो भारत के लिए एक और लाभ हो सकता है. वहीं आंकड़ों की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैच हुए हैं, और सभी में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैच हुए हैं. इन 6 मैचों में से भारत ने 3 जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका 3 मौकों पर विजयी रहा है. कुल मिलाकर कहें तो फाइनल में न्यूजीलैंड के मुकाबले साउथ अफ्रीका भारत के लिए बेहतर विकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

400 करोड़ी ‘सिकंदर’ के पहले गाने ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, लोग बोले- सलमान खान… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में नगर के…- भारत संपर्क| जुमा, जामी या जामा संभल मस्जिद… इलाहाबाद हाईकोर्ट में नाम पर उठा विवाद – भारत संपर्क| लव यू माय जिंदगी! हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, फिर प्रेमी के घर के सामने ही…| *Breaking jashpur:- प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के…- भारत संपर्क