बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हरायाImage Credit source: Getty Images
आईपीएल 2025 के अंतिम पड़ाव के रोमांच के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में एक चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिला. बुधवार 21 मई को जहां सबका ध्यान मुंबई कैपिटल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर पर था. उस वक्त मुंबई के वानखेडे स्टेडियम से हजारों मील दूर डब्लिन में आयरलैंड ने एक हैरतअंगेज प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 124 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पूर्व कप्तान एडी बालबर्नी के शानदार शतक के बाद बैरी मैक्कार्थी और जॉर्ज डॉकरेल के घातक स्पैल्स के दम पर आयरलैंड ने 3 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया.
बालबर्नी का यादगार शतक
डब्लिन में खेले गए इस मैच में मेजबान आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की. अपने पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर एंडी बालबर्नी के शानदार शतक की मदद से आयरलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. बालबर्नी के वनडे करियर का ये 9वां शतक था. उन्होंने 138 गेंदों में 112 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 54 और हैरी टेक्टर ने तेजी से 56 रन बनाए. वहीं लोरकन टकर ने भी सिर्फ 18 गेंदों में 30 रन कूटे. वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने 3 और अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए.
मैक्कार्थी के कहर से ध्वस्त वेस्टइंडीज
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 71 रन तक उसके 6 विकेट गिर गए थे. इसमें बड़ी भूमिका निभाई दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने, जिन्होंने टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेन स्टोक्स की सलाह पर डरहम काउंटी ने कुछ साल पहले मैक्कार्थी को अपने पास मौका दिया था और यहां से ही इस गेंदबाज के प्रदर्शन में निखार देखने को मिला था. इसका ही असर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी देखने को मिला.
हालांकि, लोअर ऑर्डर में जस्टिन ग्रीव्स (35), रॉस्टन चेज (55) और मैथ्यू फोर्ड (38) ने कुछ संघर्ष किया और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन ये काफी नहीं था. मैक्कार्थी के बाद स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल ने भी अपना कहर बरपाया और 3 विकेट हासिल करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी पारी को 34.1 ओवर में ही सिर्फ 179 रन पर समेटने में मदद की. इस तरह आयरलैंड ने 124 रन के बड़े अंतर से पहला मैच जीतकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मैक्कार्थी ने 7.1 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.