पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार? 3 दिन बाद भी पिक्चर साफ नहीं, आज PTI का प्रदर्शन |… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार? 3 दिन बाद भी पिक्चर साफ नहीं, आज PTI का प्रदर्शन |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार? 3 दिन बाद भी पिक्चर साफ नहीं, आज PTI का प्रदर्शन

इमरान खान और नवाज शरीफ

पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस चुनाव पर तमाम देशों की निगाहें टिकी हुई हैं. तीन दिन के बाद भी अब तक सभी चुनाव नतीजों की तस्वीर साफ नहीं हुई है. 265 नेशनल असेंबली सीटों में से 257 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिनमें पीटीआई और उनके समर्थित उम्मीदवार 100 सीटों के साथ आगे हैं, वहीं नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर है, साथ ही बिलावल अली जरदारी की पार्टी पीपीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को 17 सीटें पर जीत मिली है.

आम चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. चुनाव से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पीएमएल-एन एक बार फिर से पाकिस्तान में सरकार बनाएगी और नवाज शरीफ एक बार फिर से देश की सत्ता पर काबिज होंगे. लेकिन अब तक आए नतीजों में नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर रही. जिसके बाद नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

PML-N और PPP के गठबंधन की तैयारी

नवाज शरीफ का कहना है कि चुनाव में भले ही उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला हो लेकिन चुनाव पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आवाम का समर्थन मिलने पर शरीफ ने उनका शुक्रिया अदा भी किया. इस बीच खबर है नवाज शरीफ बिलावल अली भुट्टो की पार्टी पीपीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. दोनों पार्टियों के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें

पीटीआई का देशव्यापी प्रदर्शन

इधर चुनाव में हुई धांधली को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी कि कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें चुनाव नतीजों को लेकर और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. पीटीआई प्रमुख गोहर अली खान ने चुनाव आयोग पर समय से परिणाम घोषित करने में अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया है.

बीते शनिवार को पीटीआई ने चुनाव आयोग को अल्टीमेटम दिया था कि रात तक चुनाव नतीजे घोषित किए जाएं. बावजूद इसके अभी तक हालात जस के तस बने हुए हैं. पीटीआई का कहना था कि जिन सीटों पर परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं वहां रिटर्निंग अफसर के कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता और उसके समर्थक रविवार को प्रदर्शन करेंगे. पीटीआई का दावा है कि पार्टी के पास मतदान केंद्रों के फॉर्म 45 का प्रमाण था. जिससे पता चलता है कि उसके समर्थित उम्मीदवार जीत गए थे लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें असफल घोषित कर दिया.

कुछ जगहों पर 15 फरवरी को दोबारा मतदान

वहीं पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को चुनाव में हुई धांधली को लेकर कुछ जगहों पर दोबारा से चुनाव कराने का आदेश दिया है. एनए-88 (खुशाब II), पीएस-18 (घोटकी I) और पीके-90 (कोहाट I), पीके-90 के 25 मतदान केंद्रों में 15 फरवरी को दोबारा चुनाव कराए जाएंगे. इसके अलावा, ईसीपी ने एनए-242 के एक मतदान केंद्र पर हुई कथित बर्बरता के संबंध में जिला क्षेत्रीय अधिकारी से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क