विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क

0
विराट कोहली या शुभमन गिल- टेस्ट कप्तान बनने से पहले किसका रिकॉर्ड दमदार? – भारत संपर्क

विराट की तरह गिल को भी युवा उम्र में ही कप्तानी मिल गई.Image Credit source: Stu Forster/Getty Images
सारी अटकलों, दावों और उम्मीदों पर आखिरकार मुहर लग गई. शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नया कप्तान बना दिया गया है. इसके साथ ही करीब साढ़े 10 साल बाद भारतीय टीम में एक युवा कप्तान की एंट्री हुई है. इससे पहले जनवरी 2015 में एमएस धोनी के संन्यास के बाद विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था. मगर टेस्ट टीम का कप्तान बनने से पहले विराट और शुभमन गिल में से किसका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है? चलिए आपको बताते हैं?
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने शनिवार 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका ऐलान किया, जिसमें गिल की कप्तानी पर मुहर सबसे अहम थी. सिर्फ 25 साल की उम्र में गिल को को कमान मिलने के साथ ही पूरे एक दशक बाद टेस्ट टीम में युवा कप्तान की एंट्री हुई है. इससे पहले जब विराट कोहली को कप्तानी मिली थी, तब वो खुद 26 साल के ही थे. ऐसे में दोनों कप्तान बनने से पहले दोनों के प्रदर्शन की तुलना स्वाभाविक है.

विराट या गिल में कौन बेहतर?
ये तुलना इसलिए भी हो रही है क्योंकि गिल को कप्तान बनाए जाने पर सवाल किए जा रहे हैं और इसकी वजह टेस्ट क्रिकेट में अब तक उनका औसत प्रदर्शन है. वहीं कोहली को जब कप्तान बनाया गया था, उस वक्त तक वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शतक लगा चुके थे. ऐसे में आंकड़ों के जरिए दोनों के प्रदर्शन के फर्क को समझा जा सकता है.
विराट ने जब पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी, उस वक्त तक उन्होंने 51 पारियां खेली थीं. इसमें कोहली ने 39.46 की औसत से 1855 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक शामिल थे. वहीं इंग्लैंड में अपनी कप्तानी के डेब्यू से पहले गिल अभी तक 59 पारियां खेल चुके हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जबकि 5 शतक लगाए हैं.
कप्तानी में बदलेगा गिल का टेस्ट करियर?
आंकड़े तो यही बताते हैं कि कप्तानी संभालने से पहले कोहली का प्रदर्शन गिल की तुलना में बेहतर रहा है लेकिन फर्क बहुत ज्यादा नहीं है. साथ ही कप्तान बनने के बाद विराट कोहली के टेस्ट करियर ने ऊंची उड़ान भरी थी और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टीम की कमान संभालने के बाद ही आया था. वैसे भी टीम इंडिया में पिछले कुछ साल से ही गिल को विराट का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है. अब युवा उम्र में ही कोहली की तरह उन्हें कप्तानी मिल गई है और संभव है कि वो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते भी दिखें. ऐसे में अगर उनका टेस्ट करियर भी यहां से ऊंचा उठता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की…- भारत संपर्क| जिला पंचायत परिसर में गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत अभियान पर…- भारत संपर्क| पत्रकार और परिवार पर हमला करने वालों के खिलाफ की जाएगी गुंडा…- भारत संपर्क| सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क