खौफ में जी रहे 45000 रोहिंग्या, क्यों म्यांमार से बांग्लादेश भागे? | un says rohingya… – भारत संपर्क

0
खौफ में जी रहे 45000 रोहिंग्या, क्यों म्यांमार से बांग्लादेश भागे? | un says rohingya… – भारत संपर्क
खौफ में जी रहे 45000 रोहिंग्या, क्यों म्यांमार से बांग्लादेश भागे?

रोंहिग्या मुसलमान (फाइल फोटो)

2017 से म्यांमार के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश गृहयुद्ध की चपेट में है और म्यांमार आर्मी और विद्रोही गुटों के बीच भीषण जंग जारी है. रोहिंग्या अल्पसंख्यक भी एक बार फिर अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि संघर्षग्रस्त म्यांमार के रखाइन राज्य में बढ़ती लड़ाई में कई हत्याएं और संपत्ति जलाई गई हैं. हिंसा के चलते लगभग 45 हजार अल्पसंख्यक रोहिंग्या को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

UN की प्रवक्ता एलिजाबेथ थ्रोसेल ने जिनेवा में मीडिया से कहा, हाल के दिनों में बुथिदौंग और माउंगडॉ टाउनशिप में लड़ाई के वजह से हजारों नागरिक विस्थापित हुए हैं. उन्होंने बताया, 45,000 रोहिंग्या कथित तौर पर जान बचाने के लिए बांग्लादेश की सीमा के पास नफ़ नदी के एक क्षेत्र में भाग गए हैं.

2017 में भी भागे थे रोहिंग्या अल्पसंख्यक

2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद पिछले साल नवंबर में अराकान सेना (AA) द्वारा सत्तारूढ़ जुंटा की सेनाओं पर हमला कर दिया गया था, जिसके बाद से राखीन में झड़पें तेज हुई हैं. अराकान सेना का कहना है कि वह राज्य में जातीय राखीन आबादी के लिए अधिक स्वायत्तता के लिए लड़ रहा है, यह इलाका 6 लाख उत्पीड़ित रोहिंग्या मुस्लिम का घर भी है. 2017 में भी सेना की कार्रवाई के दौरान हजारों की संख्या में रोहिंग्या रखाइन से भाग गए थे. 2017 में हुई हिंसा का मामला अब भी अदालत में चल रहा है.

ये भी पढ़ें

UN प्रवक्ता थ्रोसेल ने कहा कि 10 लाख से अधिक रोहिंग्या पहले से ही बांग्लादेश में हैं, जो हिंसा का शिकार होकर भागे हैं. उन्होंने बांग्लादेश सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप शरणार्थियों की मेजबानी करने का आग्रह किया है. UN की म्यांमार टीम के चीफ जेम्स रोडहेवर ने क्षेत्र की भयावह स्थिति को बताते हुए कहा, हमने हिंसा के बाद हमले की सेटेलाइट इमेजिस, ऑनलाइन वीडियो और फोटो देखे हैं, जो दर्शाते हैं कि बुथिडाउंग शहर में बड़े पैमाने पर आगजनी की गई है.

रोहिंग्या के साथ हो रही लूटपाट और हिंसा

AFP के मुताबिक चश्मदीदों का कहना है कि गांवों में वापस जाने की कोशिश करने वाले रोहिंग्याओं के साथ AA बलों ने दुर्व्यवहार किया और उनसे पैसे वसूले. जेम्स रोडहेवर बताया सेना और AA बलों दोनों की ओर से ही रोहिंग्या पर हमले किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हमे करीब 4 मामले ऐसे मिले है जिनमें नागिरकों का सिर काट दिया गया है. वहीं UN प्रवक्ता ने हिंसा फैलने की भी आशंका जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…