जो बाइडेन से क्यों गुस्सा हैं मुस्लिम नेता? व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी से बनाई दूरी… – भारत संपर्क

0
जो बाइडेन से क्यों गुस्सा हैं मुस्लिम नेता? व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी से बनाई दूरी… – भारत संपर्क
जो बाइडेन से क्यों गुस्सा हैं मुस्लिम नेता? व्हाइट हाउस की इफ्तार पार्टी से बनाई दूरी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

व्हाइट हाउस में हर साल होने वाला इफ्तार इस बार नहीं हो रहा है. इफ्तार कैंसिल होने की वजह गाजा युद्ध में अमेरिका की भूमिका को बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कई अमेरिकन मुस्लिम ने राष्ट्रपति बाइडेन के इजराइल को समर्थन करने के विरोध में व्हाइट हाउस के इफ्तार को निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. जिसके बाद व्हाइट हाउज प्रशासन को इफ्तार रद्द करना पड़ा है. अमेरिका गाजा जंग के शुरू से ही इजराइल को मदद करता आया है और यहा तक UN में सीजफायर को लेकर पारित होने वाले प्रस्ताव को भी US ने वीटो कर दो बार रोक दिया था.

काउंसिल ऑफ अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) के डिप्टी डायरेक्टर एडवर्ड अहमद मिशेल ने बताया कि इफ्तार को इसलिए रद्द कर दिया गया है क्योंकि बहुत से लोगों ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया, इनमे वो लोग भी शामिल थे जो शुरुआत में इफ्तार में आने के लिए तैयार थे.

गाजा हमलों के विरोध में नहीं होंगे शामिल

मिशेल ने ‘अल जजीरा’ को बताया, “अमेरिकी मुस्लिम समुदाय ने बहुत पहले ही कहा था कि वो उसी व्हाइट हाउस के साथ रोजा इफ्तार नहीं कर सकता जो इजराइली सरकार को गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को भूखा मारने में सक्षम बना रहा है.”

CNN और NPR दोनों ने सोमवार को बताया कि व्हाइट हाउस एक छोटे कम्यूनिटी इफ्तार की तैयारी कर रहा था. लेकिन कुछ घंटों बाद व्हाइट हाउज ने ऐलान किया कि वे केवल मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों के लिए इफ्तार की मेजबानी करेगा और कर्मचारियों के साथ कुछ मुस्लिम भी शामिल होंगे.

चुनाव में हो सकता है नुकसान

इफ्तार का निमंत्रण अस्वीकार करना अमेरिका के बिना शर्त इजराइल के समर्थन के विरोध को दर्शाता है. अमेरिकी अरब और मुस्लिम समुदायों में गाजा पर बाइडेन के स्टेंड को लेकर लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आलोचकों ने चेतावनी दी है कि नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ये नाराजगी बाइडेन के लिए भारी पड़ सकती है.

बता दें बाइ़डेन प्रशासन हर साल रमजान में इफ्तार पार्टी कराता आ रहा है, जिसमें अमेरिका के कई बड़े मुस्लिम चहरे शामिल होते हैं. लेकिन गाजा युद्ध के विरोध में अमेरिका का मुस्लिम समुदाय बाइडेन से खासा खफा चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने में…| जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क| पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क| पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क