हम भारत जैसा क्यों नहीं कर सकते…पाकिस्तान की संसद में भारतीय चुनाव की तारीफ |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान की संसद में भारत के चुनाव प्रक्रिया की तारीफ
पाकिस्तान की संसद में भारत के चुनाव प्रक्रिया की तारीफ हुई है. विपक्षी नेता शिबली फराज ने पाकिस्तान को भारत से सीख लेने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए.
शिबली फराज ने कहा, भारत के चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने ईवीएम के साथ अपने लंबे चुनाव आयोजित किए. परिणामों की घोषणा की और धोखाधड़ी के किसी भी आरोप के बिना आसानी से सत्ता हस्तांतरित की. हम वैसा हासिल क्यों नहीं कर सकते?
पाक संसद ने और क्या कहा?
पाक संसद ने कहा, मैं दुश्मन देश का उदाहरण नहीं देना चाहता. अभी चुनाव हुए हैं वहां..क्या किसी ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है. उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव क्यों नहीं करा सकता. उन्होंने कहा कि 800 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वोट किया है. लाखों पोलिंग स्टेशन थे. एक जगह पर एक शख्स रहता था, उसके लिए भी उन्होंने पोलिंग स्टेशन बनाया. एक महीने चुनाव चला. ईवीएम से वोटिंग हुई. किसी ने एक आवाज उठाई. लेकिन हमारा सिस्टम देखिए. पूरा खोखला हो चुका है.
ये भी पढ़ें
ये कोई पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान की संसद में भारत की तारीफ हुई है. हाल ही में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) पार्टी के नेता और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत और अपने देश में विकास के बीच तुलना की.
उन्होंने कहा कि दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में एक बच्चा खुले गटर में गिरकर मर रहा है. उसी स्क्रीन पर एक तरफ जहां भारत के चांद पर उतरने की खबरें थीं तो वहीं दूसरी तरफ कराची में एक बच्चे के खुले गटर में गिरकर मरने की खबरें भी थीं. हर तीसरे दिन यही खबर आती है. पाक संसद का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.