Elon Musk ने क्यों कहा ‘मेरा बेटा मर गया’, ‘हत्यारे’ को मारने की खाई है कसम | Elon…

0
Elon Musk ने क्यों कहा ‘मेरा बेटा मर गया’, ‘हत्यारे’ को मारने की खाई है कसम | Elon…
Elon Musk ने क्यों कहा 'मेरा बेटा मर गया', 'हत्यारे' को मारने की खाई है कसम

एलन मस्क ने किया चौंकाने वाला खुलासाImage Credit source: Twitter/@CollinRugg

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने बेटे जेवियर के जेंडर बदलने के बारे में खुलकर बात की है. असल में उन्होंने जेंडर बदलने की जो प्रक्रिया है, उसका खुलकर विरोध किया है और कहा है कि इसकी वजह से ही उनका बेटा उनसे दूर हो गया. एक इंटरव्यू में मस्क ने बताया है कि कैसे उन्हें जेवियर के जेंडर को चेंज कराने की इजाजत देने के लिए उन्हें धोखा दिया गया. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा है कि उनका बेटा मर गया और उन्होंने उसके ‘हत्यारे’ को मारने की कसम खाई है.

दरअसल, ये पूरा मामला कुछ ऐसा है कि साल 2022 में जेवियर ने अपना जेंडर चेंज करवाया था और एक ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आए थे. जेवियर ने अपना नाम भी बदल लिया और विवियन जेना विल्सन नाम रख लिया. इतना ही नहीं, उसने एलन मस्क से भी नाता तोड़ लिया. तब जेवियर ने कहा था कि वो अब किसी भी तरह से अपने जैविक पिता से संबंध नहीं रखना चाहते. तब जेवियर की उम्र 18 साल हो चुकी थी. जेंडर चेंज करवाने के बाद विवियन जेना बने जेवियर ने अपने नाम के साथ लगे पिता एलन मस्क के सरनेम को हटाकर अपने नाम के साथ मां का सरनेम जोड़ लिया था.

ये भी पढ़ें

‘मेरे बेटे को वोक माइंड वायरस ने मारा’

हाल ही में कनाडा के मनोवैज्ञानिक डॉ. जॉर्डन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि उनके बच्चे को ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार डाला. उन्होंने पीटरसन को बताया कि ‘मुझे मेरे बड़े बेटे जेवियर के लिए सर्जरी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को लेकर दबाव बनाया गया था यानी धोखा दिया गया था. ये सब तब हुआ जब मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. कोविड चल रहा था, इसलिए बहुत भ्रम की स्थिति थी और तब मुझे बताया गया कि अगर जेवियर ऐसा नहीं करता है तो वह आत्महत्या कर सकता है’. उनके इंटरव्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखिए वीडियो

ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहते हैं मस्क

मस्क ने डॉक्टरों द्वारा बच्चों के लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे काम को बढ़ावा देने वालों को जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि असल में मैंने अपना बेटा खो दिया है, क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद तो आपका बेटा मर जाता है. इसलिए मैं कहता हूं कि मेरा बेटा जेवियर मर गया और उसे ‘वोक माइंड वायरस’ ने मारा और इसके बाद ही मैंने इस ‘वोक माइंड वायरस’ को खत्म करने की कसम खाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव