जबलपुर में जिस जगह पर 90 साल से रखी जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा, अचानक क्य… – भारत संपर्क

0
जबलपुर में जिस जगह पर 90 साल से रखी जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा, अचानक क्य… – भारत संपर्क

धरने पर बैठे लोग
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के नीचे रानीताल चौक में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना को लेकर समिति और प्रशासन के बीच तनाव पैदा हो गया. विवाद की जड़ एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे प्रतिमा स्थापित करने से जुड़ा है जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुरक्षा कारणों से अस्वीकार कर दिया. पीडब्ल्यूडी के फैसले नाराज समिति के सदस्य भी बीच सड़क धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया. वहीं जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और समिति के सदस्यों को हटाया. वही घंटों चले तनाव के बाद समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन के बीच समझौता हो गया.
दरअसल 1120 करोड़ रुपए की लागत से मदन महल से लेकर दमोह नाका तक सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसी फ्लाईओवर के नीचे नव ज्योति दुर्गाउत्सव समिति रानीताल चौक के सदस्य 1934 से लगातार प्रतिमा की स्थापना करते आ रहे है, जो 90 साल पुरानी परंपरा है. इस बार प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापित करने से मना किए जाने पर समिति के सदस्य आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए. समित के सदस्यों का कहना है कि जब तक प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं मिलेगी, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
दुर्गा प्रतिमा की स्थापना पर विवाद
विवाद बढ़ने पर पुलिस बल भी तैनात किया गया और पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर पहुंचे. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास हो रहा है, वहां बिजली के तार और पानी की पाइपलाइन हैं. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो जनहानि कीहो सकती है. इसलिए इस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
समिति के सदस्य पारस जैन ने कहा कि यह परंपरा काफी पुरानी है और इसे जारी रखना जरूरी है. लेकिन इस परंपरा को प्रशासन तोड़ने का काम कर रहा है.
“घटना ना हो इसलिए रोका”
वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए प्रतिमा स्थापना को लेकर कहा की जिस स्थान पर दुर्गा प्रतिमा रखी जा रही थी. उस स्थान पर एक गार्डन बनाया गया है और वहां बिजली के तार फैले हुए हैं, जिससे कोई भी बड़ी घटना हो सकती है जिस कारण यह फैसला लिया गया है. फिलहाल समिति के सदस्यों के साथ बातचीत हो गई है और सड़क के किनारे बने एक गार्डन में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी गई है.
MLA की प्रशानस से अपील
पूर्व मध्य विधानसभा विधायक अभिलाष पांडे ने भी इस मुद्दे पर बयान देते हुए प्रशासन से समाधान निकालने की अपील की. जिसके बाद समिति और प्रशासन के बीच बातचीत समझौता हो हुआ. अभिलाष पांडे ने कहा कि कई सालों से इस स्थान पर दुर्गा प्रतिमा रखी जा रही थी लेकिन फ्लाईओवर के नीचे इलेक्ट्रिक बार होने की वजह से इस स्थान पर न रखकर दुर्गा प्रतिमा साइड में रखी जा रही है. प्रशासन और समिति के बीच बातचीत हो गई है अब दुर्गा प्रतिमा रखने पर प्रशासन भी समिति का सहयोग करेगा.
वहीं पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक रीतेश शिव का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी. फिलहाल समिति और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur, खेत में मिली महिला की लाश, डिकंपोज्ड होने के कारण…- भारत संपर्क| मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में वृद्धजन समारोह का भव्य आयोजन, समाज के 350 वरिष्ठजनों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चाक पर दिखाई कलाकारी, बनाई मिट्टी की कटोरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जबलपुर में जिस जगह पर 90 साल से रखी जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा, अचानक क्य… – भारत संपर्क