इजराइल से सीधे भिड़ने के बाद क्यों खामोश पड़ा ईरान? राफा में एक्शन पर भी नहीं दिखा… – भारत संपर्क

0
इजराइल से सीधे भिड़ने के बाद क्यों खामोश पड़ा ईरान? राफा में एक्शन पर भी नहीं दिखा… – भारत संपर्क
इजराइल से सीधे भिड़ने के बाद क्यों खामोश पड़ा ईरान? राफा में एक्शन पर भी नहीं दिखा रिएक्शन

ईरान सुप्रीम लीडर

गाजा जंग की शुरुआत से ही ईरान मुखर होकर इजराइल के खिलाफ बोलता आया है. 13 अप्रैल को तो ईरान ने इजराइल पर हमले भी कर दिये थे, जिसकी फिलिस्तीन संमर्थकों ने खूब वाह-वाही की थी. लेकिन हाल ही में राफा में इजराइल के एक्शन के खिलाफ ईरान भी खामोश नजर आ रहा है. इजराइल के राफा पर कंट्रोल लेने के बाद ईरान ने इजराइल के खिलाफ एक्शन तो दूर बयान भी खाना-पूर्ती जैसा ही दिया है.

13 अप्रैल के हमलों के बाद भी कुछ ईरान आलोचकों ने सोशल मीडिया पर हो रही ईरान की वाह-वाही पर लिखा था कि “ये हमला फिलिस्तीनियों के नरसंहार के खिलाफ नहीं बल्कि ईरान एंबेसी पर हुए हमले के खिलाफ है.” जंग की शुरुआत से ही ईरान के अलावा दूसरे अरब देश इजराइल के खिलाफ मुखर होकर बोलने से बचते रहे हैं. लेकिन राफा इंवेजन पर ईरान का रुख भी कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.

निंदा कर शांत हुआ ईरान

राफा इंवेजन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ईरान इस बार कोई एक्शन जरूर लेगा पर ऐसा हुआ नहीं. इजराइल के राफा पर कंट्रोल लेने के बाद ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने इसकी निंदा की और गाजा में मदद पहुंचाने के अहम रास्ते पर कब्जा होने पर चिंता जाहिर की. यहां तक कि ईरान के किसी बड़ी लीडर का भी इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें

ईरानी प्रॉक्सी के हमले जारी

हालांकि, इराक और लीबिया में मौजूद ईरानी प्रॉक्सी इजराइल और उसके अलायंस पर लगातार हमले कर रहे हैं. इराक के इस्लामिक रेसिस्टेंस, लीबिया में हिजबुल्लाह ने राफा इंवेजन के बाद अपने हमले तेज कर दिए हैं.

राफा में बड़े ऑपरेशन की तैयारी

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की तमाम चेतावनियों के बाद 6 मई को इजराइल ने राफा पर अपना कंट्रोल कर लिया है. हाल ही में राफा की सरहद पर सैकड़ों इजराइल टैंको की तैनाती की खबर है. जोकि सीधा संदेश है कि इजराइल किसी भी वक्त राफा में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर सकता है. बता दें कि राफा में करीब 14 लाख लोग शरण लिए हुए हैं जिसमें से करीब 3 लाख लोग इजराइल के डर से गाजा छोड़ कर भाग चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …