दुबई में क्यों हुई इतनी बारिश? वैज्ञानिकों ने बताया आर्टिफिशियल रेन बना कारण | dubai… – भारत संपर्क

0
दुबई में क्यों हुई इतनी बारिश? वैज्ञानिकों ने बताया आर्टिफिशियल रेन बना कारण | dubai… – भारत संपर्क

मिडिल ईस्ट के देश अधिकतर भीषण गर्मी का शिकार होते हैं. यहां के रेगिस्तानी शहर पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. जब रेगिस्तानी इलाके का जिक्र आता है तो आमतौर पर व्यक्ति के दिमाग में सूखी पड़ी जमीन और भीषण गर्मी दिखाई देती हैं. लेकिन अब शायद पर्यावरण कुछ अगल ही चेहरा दिखा रहा है. दुबई इस समय बाढ़ की चपेट में है. सड़कें पानी से लबालब हैं. स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉल, पार्किंग तकरीबन अधिकतर जगह पानी में डूब गए हैं. हालत ये है कि दुबाई एयरपोर्ट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. रनवे पूरी तरह से पानी में डूब गया है. लेकिन सवाल ये कि आखिर इतनी बारिश क्यों?

इसका जवाब वैज्ञानिकों ने दिया है. उन्होंने बताया कि साइंस का इस्तेमाल गलत तरीके से हुआ है जिसका परिणाम पूरा दुबई झेल रहा है. दरअसल, बीते दिनों क्लाउड सीडिंग के लिए दुबई के आसमान में विमान उड़ाए गए थे. इस तकनीक के जरिए कृत्रिम बारिश कराई जाती है. माना जा रहा है कि इस तकनीक के कारण इतनी बारिश हो गई कि दुबई में बाढ़ आ गई. वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरा प्लान फेल हो गया है. कृत्रिम बारिश की कोशिश में बादल ही फट गया.

कृत्रिम बारिश

कृत्रिम बारिश की कोशिश में, इतनी बारिश महज कुछ घंटों में हो गई. माना जा रहा है कि दुबई में जो बारिश डेढ़ साल में होती थी वह कुछ ही घंटों में हो गई. असर ये हुआ कि बाढ़ आ गई. मौसम विभाग के अनुसार 5.7 इंच तक यहां बारिश हुई है. बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई.

क्या होती है कृत्रिम बारिश

दरअसल, क्लाउड सीडिंग के जरिए आसमान से बारिश करवाई जाती है. कृत्रिम बारिश इसी के जरिए करवाई जाती है. यह दो शब्दों से मिलकर बना है. क्लाउड और सीडिंग. आसान शब्दों में कहें तो बादलों में बारिश के बीज बोने की प्रक्रिया को क्लाउड सीडिंग कहते हैं.

बाढ़ के कारण एयरपोर्ट पर प्लेन की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. जो गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थी वो डूब गई. दुबई के कई मॉल में पानी घुस गया. माना जा रहा है कि बीते 75 सालों के इतिहास में कभी इतनी बारिश नहीं हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र…- भारत संपर्क