RBI ने Visa Mastercard पर क्यों चलाया डंडा, आम आदमी पर कैसे…- भारत संपर्क

0
RBI ने Visa Mastercard पर क्यों चलाया डंडा, आम आदमी पर कैसे…- भारत संपर्क
RBI ने Visa Mastercard पर क्यों चलाया डंडा, आम आदमी पर कैसे…- भारत संपर्क
RBI ने Visa-Mastercard पर क्यों चलाया डंडा, आम आदमी पर कैसे पड़ेगा असर

RBI ने Visa-Mastercard पर क्यों चलाया डंडा, आम आदमी पर कैसे पड़ेगा असर

आरबीआई ने पेटीएम पर एक्शन के बाद वीजा और मास्टरकार्ड जैसे इंटरनेशनल पेमेंट मर्चेंट्स पर डंडा चलाया है. रिजर्व बैंक ने वीजा और मास्टरकार्ड से बिजनेस पेमेंट रोकने के लिए कहा है. कार्ड पेमेंट्स में वैल्यू के हिसाब से वीजा और मास्टरकार्ड का दबदबा है. ऐसे में एक्शन के बाद लोगों के मन में सवाल है कि दोनों पेमेंट मर्चेंट्स के कस्टमर्स पर क्या असर पड़ेगा? ऐसे में आइए जानते हैं…

RBI ने सस्पेंड किए पेमेंट

रिजर्व बैंक ने यह एक्शन 8 फरवरी को लिया. रिजर्व बैंक ने वीजा और मास्टरकार्ड से कंपनियों के द्वारा कार्ड के जरिए किए जाने वाले बिजनेस पेमेंट (कमर्शियल पेमेंट) को सस्पेंड करने के लिए कहा है. रिजर्व बैंक ने उन्हें अगले नोटिस तक बिजनेस पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स (बीपीएसपी) के सभी ट्रांजेक्शन को सस्पेंड करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बड़ी कार्ड कंपनियों विजा और मास्टरकार्ड पर थर्ड पार्टी ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर और रेंट पेमेंट जैसे बी2बी लेनदेन पर रोक लगा दी है. हालांकि, इस रोक का सीधा प्रभाव केवल कमर्शियल लेनदेन पर होगा, जो कि थर्ड पार्टी ऐप के जरिए किए जाते हैं. मिंट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस तरह से एक सीमित संख्या में ही वित्तीय लेनदेन होते हैं और इसका कुछ प्रभाव काफी सीमित होगा. इसका अन्य कॉरपोरेट लेनदेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मनी लॉन्ड्रिंग का शक

रिजर्व बैंक ने इस एक्शन के पीछे के कारण के बारे में अभी नहीं बताया है. हालांकि खबरों में बताया जा रहा है कि कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ऐसे मर्चंट्स को पेमेंट किए जा रहे थे, जिनकी केवाईसी नहीं हुई है. आरबीआई को यह बात खटक रही थी. इसके अलावा रिजर्व बैंक को कुछ बड़े ट्रांजेक्शंस पर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का शक हो रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क