‘मैंने प्यार किया’ जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद भी महीनों क्यों खाली बैठे सलमान खान,… – भारत संपर्क
ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी सलमान खान रहे खाली
1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया आई जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री नजर आए थे. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था बल्कि इसके गाने और कहानी भी लोगों को पसंद आई थी. हालांकि, पहली ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी सलमान खान को काम नहीं मिला था. काफी समय तक वो बेरोजगार रहे और ये बात उनके पिता सलीम खान को काफी बुरी लगती थी.
आपकी अदालत शो के एक एपिसोड में सलमान खान आए थे जहां उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के किस्से सुनाए. उसमें उन्होंने बताया कि पहली ब्लॉकबस्टर देने के बाद उनके पास काम नहीं था. इसपर सलीम खान ने क्या किया था, आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें
सलीम खान ने उठाया था ये कदम
आपकी अदालत के एक एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि जब फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ब्लॉकबस्टर हुई तब उन्हें लगा था कि फिल्ममेकर्स की उनके घर के बाहर लाइन लग जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. सलमान ने कहा, ‘जब काफी महीनों तक कोई नहीं आया तो मेरे डैड ने इंडस्ट्री में कुछ लोगों को फोन करके किसी के ना आने का कारण पूछा. पता चला कि मैंने प्यार किया में सलमान से ज्यादा भाग्यश्री के चर्चे रहे हैं.’
इसपर बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘जब मेरे फादर ने किसी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि फिल्म में मेन काम तो भाग्यश्री का था सलमान ने कुछ किया ही नहीं. तब डैड ने जीपी सिप्पी साहब को फोन किया और बोले कि इतनी बड़ी फिल्म देने के 6 महीने तक कोई सलमान को काम देने नहीं आ रहा है तो एक फिल्म बनाओ उसकी कहानी भी मैंने लिख ली है. फिल्म बनाओ या ना बनाओ कम से कम एक फिल्म तो अनाउंस करो कि हम सलमान के साथ फिल्म बना रहे हैं जिससे लोग कुछ तो समझें.’
जीपी सिप्पी ने एक फिल्म अनाउंस की और टिप्स कंपनी के मालिक कुमार एस. तौरानी ने उनसे कॉन्टैक्ट किया. फिल्म का म्यूजिक तैयार किया गया, फिल्म बनी और 1991 में वो फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम ‘पत्थर के फूल’ और इसी फिल्म से रवीना टंडन ने डेब्यू किया. सलमान खान और रवीना टंडन की फिल्म ‘पत्थर के फूल’ हिट हुई और गाने भी खूब चले. इसके बाद सलमान को बैक टू बैक फिल्में मिलने लगीं और आज वो सुपरस्टार हैं.
‘मैंने प्यार किया’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ आई जिससे सलमान खान ने डेब्यू किया था लेकिन इसमें सलमान का रोल काफी छोटा था तो उन्हें पहचान नहीं मिली. 1989 में सलमान के दोस्त सूरज बड़जात्या ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया और नई हीरोइन भाग्यश्री को लॉन्च किया. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई. इस फिल्म के गाने आज भी लोग पसंद करते हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म मैंने प्यार किया का बजट 4 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 27.50 करोड़ की कमाई की थी.