WTC Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बावजूद क्यों नंबर-1 नहीं बना साउथ अफ्रीका… – भारत संपर्क

0
WTC Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बावजूद क्यों नंबर-1 नहीं बना साउथ अफ्रीका… – भारत संपर्क

ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम. (Photo-Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद दूसरी ICC ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके अलावा वो 33 साल बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसका उसे लंबे समय से इंतजार था. बड़े मौकों पर हमेशा लड़खड़ाने वाली ये टीम इस बार चैंपियन की तरह खेली और शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद ये टीम ICC रैंकिंग में नंबर-1 नहीं बन सकी. अब भी वो दूसरे नंबर पर ही मौजूद है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर मौजूद है.
नंबर-दो पर क्यों है साउथ अफ्रीका?
ICC की जारी ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 26 मैचों में 123 रेटिंग के बाद टॉप पर मौजूद है, जबकि वो WTC का फाइनल हार गई है. वहीं चैंपियन बनने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-दो पर मौजूद है. उसके 22 मैचों में 114 रेटिंग है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 3200 पॉइंट्स हैं जबकि साउथ अफ्रीका उससे काफी पीछे हैं. उसके 2501 पॉइंट्स हैं. इंग्लैंड की टीम 113 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. भारत 105 रेटिंग के साथ इस पायदान में चौथे स्थान पर मौजूद है.

पाकिस्तान 7वें नंबर पर
इसके अलावा 95 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम इस टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है. श्रीलंका की टीम छठे और पाकिस्तान की टीम इस समय सातवें स्थान पर मौजूद है. इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है. वो आठवें स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम नौंवे, आयरलैंड की टीम दसवें स्थान पर मौजूद है. अफगानिस्तान 11वें और जिम्बाब्वे की टीम सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज से बदलेगी तस्वीर
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद से इस रैकिंग की तस्वीर बदल सकती है, क्योंकि इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से केवल एक रेटिंग नीचे है. अगर वो भारत से पहला टेस्ट मैच जीत जाता है तो दूसरे नंबर पर आ जाएगा. टीम इंडिया के पास भी अपनी रेटिंग को सुधारने का अच्छा मौका है. इसके लिए उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…