1 लाख आबादी वाले इस देश के लिए क्यों बिछाया रेड कारपेट, क्या है चीन का प्लान? |… – भारत संपर्क

0
1 लाख आबादी वाले इस देश के लिए क्यों बिछाया रेड कारपेट, क्या है चीन का प्लान? |… – भारत संपर्क
1 लाख आबादी वाले इस देश के लिए क्यों बिछाया रेड कारपेट, क्या है चीन का प्लान?

माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति वेस्ले सिमिना ने शी जिनपिंग से मुलाकात की

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में चीन का भी नाम शामिल है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो चीन के साथ बेहतर रिश्ते बनाना चाहते हैं. व्यापारिक लेन-देन और सुरक्षा उपकरणों के लिए कई बड़े और शक्तिशाली देशों ने भी चीन का साथ मांगा है. दुनिया के नक़्शे पर एक ऐसा ही देश है जो बिंदी भर भी दिखाई नहीं देता लेकिन चीन उसके लिए रेड कारपेट बिछाए हुए हैं. इस देश का नाम है माइक्रोनेशिया.

माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति वेस्ले सिमिना इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. लेकिन सवाल ये खड़ा हो रहा है कि एक लाख आबादी वाले देश के लिए चीन क्यों रेड कारपेट बिछाए हुए है? माना जा रहा है कि माइक्रोनेशिया जैसे बेहद ही छोटे-छोटे आइलैंड देशों में चीन निवेश के नाम पर उसे अपना रणनीतिक ठिकाना बनाने में लगा है.

चारों तरफ से घेर रहा चीन

फ़िजी, वनवातू, तुवालू , सोलोमन और मार्शल आइलैंड के बाद माइक्रोनेशिया भी चीनी कर्ज के चंगुल में फसने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को भी चीन पहले से ही इस तरह से चारों तरफ से घेर रहा है. जिसके बाद अब इंडो-पेसिफिक में माइक्रोनेशिया चीन का अगला शिकार माना जा रहा है.

भारत और अमेरिका के लिए भी इंडो-पेसिफिक में बड़ी चुनौती खड़ी होती नजर आ रही है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार भारत द्वारा इंडिया-पैसिफिक देशों के गठबंधन का काट करने के लिए चीन ये यह चाल चल रहा है.

5 से 12 अप्रैल तक चीन के दौरे पर

बता दें कि माइक्रोनेशिया संघीय राज्य के राष्ट्रपति वेस्ले सिमिना 5 से 12 अप्रैल तक चीन के दौरे पर हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रपति सिमिना के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा है. दोनों नेताओं की मुलाकात में विकास और समान चिंता के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

चीन ने यहा भी कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी सुधार हुआ है. विकास के मुद्दों पर भी दोनों देशों ने मिलकर काम किया है. माना जा रहा है कि चीन माइक्रोनेशिया के साथ मिलकर विकास की राह पर आगे बढ़ना चाह रहा है. लेकिन, बाकी देशों को जैसे चीन ने अपने चंगुल में फंसाया है क्या माइक्रोनेशिया भी इसका शिकार होने वाला है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क