ऋषभ पंत 241 लोगों से हर महीने क्यों लेते हैं 399 रुपये? – भारत संपर्क

ऋषभ पंत अलग-अलग सोर्स से कमाई करते हैंImage Credit source: Instagram/Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा सितारों की बात की जाए तो उसमें स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम जरूर शामिल होता है. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में तो पंत उतने ही अहम हैं, जितने जसप्रीत बुमराह हैं. पंत की ये अहमियत उनकी ब्रांड वैल्यू से भी पता चलती है. वो भारतीय क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ करोड़ों का कॉन्ट्रेक्ट हो या IPL में सबसे ज्यादा सैलरी, पंत पर पैसों की बारिश ही हो रही है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि पंत कुछ लोगों से हर महीने 399 रुपये भी लेते हैं. इसकी वजह क्या है, ये आपको बताते हैं.
ऋषभ पंत को BCCI की ओर से अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ‘ए’ ग्रेड में रखा गया है. इसके तहत उन्हें साल के 5 करोड़ रुपये मिलते ही हैं. इसके साथ ही वो टीम इंडिया के लिए जितने भी इंटरनेशनल मैच खेलते हैं, उसके बदले भी बोर्ड की तरफ से मैच फीस भी मिलती है. एक टेस्ट मैच के लिए ये 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख है. वहीं IPL से भी वो हर साल करोड़ों कमाते हैं और अब तो 27 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ ही सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन चुके हैं, जबकि विज्ञापनों से भी उनकी कमाई होती है.
ऋषभ पंत क्यों लेते हैं 399 रुपये?
इस तरह ऋषभ पंत इस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स में से हैं. मगर इसके बावजूद पंत कुछ लोगों से हर महीने 399 रुपये कमाते हैं. जी हां, स्टार विकेटकीपर कुल 241 लोगों से हर महीने इस तरह की कमाई करते हैं और इसका जरिया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम. असल में ये 241 लोग इंस्टाग्राम में सिर्फ ऋषभ पंत के फॉलोअर्स ही नहीं हैं, बल्कि उनके सब्सक्राइबर्स भी हैं.
इसके जरिए इन 241 लोगों के साथ पंत अपने खास फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, जो उनके बाकी 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स को देखने को नहीं मिलते. इतना ही नहीं, पंत के ये सब्सक्राइबर्स उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और पंत एक्सक्लूसिव वीडियो में उन्हें ये जवाब देते हैं. अब पंत इसके जरिए कितना कमाते हैं ये तो साफ नहीं है लेकिन टीम इंडिया में ऐसा करने वाले वो एकमात्र क्रिकेटर हैं.
चोट के कारण बाहर पंत
क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया के लिए 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके ऋषभ पंत फिलहाल मैदान से दूर हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते वो 6 हफ्तों के लिए बाहर हो गए थे. इंग्लैंड दौरे पर पंत ने 479 रन बनाए थे. अब वो 2 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद करेंगे.