एयर कंडीशनर में क्यों होता है ब्लास्ट, क्या धूल मिट्टी है वजह? जानें | Air… – भारत संपर्क

0
एयर कंडीशनर में क्यों होता है ब्लास्ट, क्या धूल मिट्टी है वजह? जानें | Air… – भारत संपर्क
एयर कंडीशनर में क्यों होता है ब्लास्ट, क्या धूल-मिट्टी है वजह? जानें

एसी में ब्‍लास्‍ट

Air Conditioner: उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अभी मानसून आने में भी काफी समय है. ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की संभावना बहुत कम है. भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली-नोएडा सहित कई जगहों पर एयर कंडीशनर फटने की घटना सामने आई हैं.

बहुत से लोग समझते हैं कि एयर कंडीशनर में विस्फोट की वजह भीषण गर्मी है, लेकिन ऐसा नहीं है. एयर कंडीशनर कर कंप्रेसर फटने की एक वजह धूल-मिट्टी भी है. यहां हम आपको बताएंगे कि धूल-मिट्टी की वजह से आखिर एयर कंडीशनर का कंप्रेसर क्यों फटता है.

धूल-मिट्टी से कैसे खराब होता है एयर कंडीशनर?

एसी के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके कन्डेंसर के आसपास का तापमान कम होना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि विंडो एसी का बाहर निकला हिस्सा और स्प्लिट एसी की बाहर वाली यूनिट को सीधी धूप से बचाया जाए. हालांकि इसके लिए उसे ऐसे नहीं ढकना चाहिए जिससे कन्डेंसर से निकलने वाली गर्मी का रास्ता बंद हो जाए.

ये भी पढ़ें

आमतौर पर एसी के कन्डेंसर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक होता है. यदि उसकी गर्मी नहीं निकल पाएगी या उसके आसपास तापमान बढ़ जाएगा, तो न केवल एसी काम करना बंद कर देगा.बल्कि उसके फटने की आशंका होती है. यदि कन्डेंसर के कॉइल पर धूल या गंदगी जमा हो जाती है. तो गैस प्रवाह में दिक्कत होती है. और कन्डेंसर गर्म होने लगता है. एसी की कूलिंग में कन्डेंसर कॉइल अहम हैं. यही हवा से गर्मी बाहर निकालते हैं. जब कॉइल गंदगी के चलते जाम हो जाता है तब गैस के सामान्य प्रवाह में दिक्कत होती है, इससे कंडेंसर ज्यादा गर्म होने लगता है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

कन्डेंसर से गैस लीक होने पर भी एसी से हादसे की आशंका रहती है. लगातार वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से एसी के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, जो हादसे का कारण बन सकता है. इसलिए एसी को सही तरीके से चलाने के लिए उसकी सही देखभाल जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म