AC से क्यों आता है बिल ज्यादा? कौनसी गलती पड़ती है भारी – भारत संपर्क

0
AC से क्यों आता है बिल ज्यादा? कौनसी गलती पड़ती है भारी – भारत संपर्क
AC से क्यों आता है बिल ज्यादा? कौनसी गलती पड़ती है भारी

Why AC Increasing Electricity Bill

एसी के वजह से बिल ज्यादा आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसमें एसी को कम टेंपरेचर पर चलाना, एसी की रेगलुर सर्विस न करवाना, कमरे को बंद न रखना और फिल्टर का गंदे हो जाना. ऐसी कई वजह हैं जिसकी वजह से एसी तो खराब होता ही है, उससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है.

कौनसी गलती पड़ती है भारी

ज्यादातर लोग एसी को 16 या 18 डिग्री पर सेट कर के रखते हैं. इससे इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन बढ़ जाता है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक, एसी के लिए 24 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर सबसे सही होता है.

रेगुलर मेंटेनेंस

अगर आप एसी की रेगुलर मेंटेनेंस नहीं रखते हैं और टाइम पर सर्विस नहीं करवाते हैं, तो धूल और गंदगी जमने लगती है. एसी की कूलिंग कैपेसिटी कम हो जाती है. जिससे ज्यादा बिजली खर्च होती है.

ये भी पढ़ें

कमरे को बंद ना करने की गलती

जिस कमरे में एसी लगा है अगर आप उस कमरे में खिड़कियां और दरवाजे खुले रखते हैं, तो कूलिंग बाहर निकल जाती है. जिसकी वजह से एसी पर कमरा ठंडा करने प्रेशर ज्यादा पड़ता है. इससे बिजली ज्यादा खर्च होने लगती है.

एसी के धूल भरे फिल्टर

एसीके गंदे फिल्टर होने के वजह से कूलिंग पर असर पड़ता है. जिससे एसी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. सही कूलिंग के लिए जरूरी है कि आप एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें.

एसी को 24/7 चलाना पड़ेगा भारी

अगर आप एसी को लगातार 24 घंटे चलाते हैं तो भी बिजली का बिल बढ़ने लगता है. इससे बचने के लिए आप टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कमरा ठंडा होने के बाद पंखा चलाकर कमरे के दरवाजे-खिड़की बंद कर के रखें. इससे कई देर तक कमरा ठंडा रहता है. एसी को बार-बार ऑन-ऑफ करने से भी परेशानी हो सकती है.

इनवर्टर एसी या विंडो एसी

अगर आपके घर नें विंडो एसी लगा है तो इससे बिजली के बिल पर असर पड़ता है. इनवर्टर एसी एसी विंडो एसी की तुलना में कम बिजली खर्च करता है. इसके अलावा 7-8 साल से ज्यादा पुराना एसी भी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17…- भारत संपर्क| हुड़दंग और चाकू बाजी करने वाले पकड़े गए, लोयोला स्कूल कांड…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,…- भारत संपर्क| मिथिलांचल में फिल्म ‘रजनी की बारात’ की शूटिंग, मनोकामना मंदिर में हुआ मुहुर्त;… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर फिर बने मेंटॉर, IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग – भारत संपर्क