क्यों बुझ जाती है गैस गीजर की आग बार-बार? ठीक करा लें वरना बाथरूम बन सकता है गैस… – भारत संपर्क

0
क्यों बुझ जाती है गैस गीजर की आग बार-बार? ठीक करा लें वरना बाथरूम बन सकता है गैस… – भारत संपर्क
क्यों बुझ जाती है गैस गीजर की आग बार-बार? ठीक करा लें वरना बाथरूम बन सकता है गैस चैंबर

गैस गीजर यूज के टिप्‍स

गैस गीजर ऑन करके और बाथरूम का दरवाजा बंद करके नहाने की आपको आदत है तो आपको सम्भल जाना चाहिए. दरअसल कई बार देखा गया है कि दरवाजा बंद होने और गैस गीजर ऑन होने की वजह से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड जमा हो जाती है और अगर ये गलती से आपके लंग्स में चली जाए तो आप बेहोश तो होंगे ही साथ में आपकी जान पर भी बन आ सकती है.

गैस गीजर के साथ इसके अलावा भी कई दिक्कत आती हैं, जिसमें अगर गैस गीजर की आग बुझ जाए और आपको इसके बारे में पता ना चले तो बाथरूम का दरवाजा बंद होने की वजह से बाथरूम में LPG गैस भी जमा हो सकती है और इससे दम घुटने या विस्फोट होने की वजह से भी आपकी जान जा सकती है.

कैसे काम करता है गैस गीजर?

गैस गीजर में बर्नर में आग लगाने के लिए पेंसिल सेल का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे ही टैब से पानी चालू किया जाता है वैसे ही गीजर में गैस का प्रवाह शुरू हो जाता है और पेंसिल सेल के स्पार्क से उठने वाली चिंगारी से गैस गीजर के बर्नर में आग लग जाती है और आपको गर्म पानी मिलना शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें

गैस गीजर की आग बुझने की वजह

गैस गीजर में गैस के साथ कचरा आने से कई बार आग बुझ जाती है. वहीं कई बार बाथरूम का दरवाजा बंद होने की वजह से पर्याप्त आग लगने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होती. जिसके चलते भी गीजर की आग बुझ जाती है. वहीं कई बार टेक्नीकल दिक्कत की वजह से भी गैस गीजर में आग बुझ जाती है.

यह भी पढ़ें-क्यों नहीं खरीदना चाहिए Electric Geyser? फायदों से ज्यादा हैं नुकसान

गैस गीजर इस्तेमाल की टिप्स

सर्दी का सीजन शुरू होने से पहले गीजर की सर्विस करानी चाहिए. किसी प्रोफेशनल से गैस लीकेज, पायलट बर्नर, और थर्मोकपल जैसी चीजों की जांच कराएं. सुनिश्चित करें कि बाथरूम में पर्याप्त वेंटिलेशन हो, ताकि गैस जमा न हो सके.

यह भी पढ़ें-गैस वाले गीजर में आती है अक्सर ये दिक्कत, पता ना चलने पर होगी बड़ी दुर्घटना

गीजर को इस्तेमाल करते समय सेफ्टी इंस्ट्रक्शन का पालन करें और गैस गंध आने पर तुरंत गैस सप्लाई बंद कर दें. समस्या को नजरअंदाज करना गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, जिससे बाथरूम गैस चेंबर की तरह बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिवाली से पहले हो जाएंगे फिट! घर में शुरू कर दें ये आसान वर्कआउट| हद है! रात 11 बजे टॉयलेट क्या गया छात्र, स्कूल ने दे दी अजीबोगरीब सजा| जमीन पर सो रही युवती को सांप ने काटा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव, CM मोहन यादव उद्योगपतियों… – भारत संपर्क| क्यों बुझ जाती है गैस गीजर की आग बार-बार? ठीक करा लें वरना बाथरूम बन सकता है गैस… – भारत संपर्क