क्यों केदरनाथ में 100 रुपये की मिलती है पानी की बोतल? मजूदर ने बताया इसके पीछे का सच

0
क्यों केदरनाथ में 100 रुपये की मिलती है पानी की बोतल? मजूदर ने बताया इसके पीछे का सच
क्यों केदरनाथ में 100 रुपये की मिलती है पानी की बोतल? मजूदर ने बताया इसके पीछे का सच

केदारनाथ के मजदूर का वीडियो हुआ वायरल

केदारनाथ यात्रा की शुरुआत 2 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इस बार उम्मीद है कि हजारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. पहाड़ों पर स्थित केदारनाथ धाम जाना बड़ी नसीब की बात होती है. हालांकि यहां जाने वाले लोग अक्सर वहां मिलने वाली महंगी चीजों को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह को नहीं समझते हैं. अगर आप इसके पीछे के कारण को जानना चाहते हैं तो ये वीडियो आपके लिए जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि क्यों बाबा के धाम पर 20 रुपये वाली का दाम 100 रुपये हो जाता है.

वायरल हो रहा ये वीडियो एक मजदूर का है, जिससे एक इंफ्लूएंसर पूछता है कि पानी कहां लेकर जाओगे. इसके जवाब में पानी लादा हुआ बंदा कहता है कि ऊपर लेकर जाएंगे भैया केदारनाथ बाबा के पास जिस पर इंफ्लूएंसर पूछता है कि जिसे तुम उठाकर ले जा रहे हो उसका वजन कितना होगा? जिसके जवाब में वो कहता है कि लगभग इसका वजन 40 किलो के लपेट में होगा. ये जवाब सुनकर इंफ्लूएंसर दंग रह जाता है क्योंकि खड़ी चोटी पर इतना वजन पहुंचाना सच में एक मुश्किल टास्क है.

यहां देखिए वीडियो

इतना सबकुछ होने के बाद इंफ्लूएंसर पूछता है कि ऊपर जाकर पानी 100 रुपये का क्यों हो जाता है. जिस पर जवाब देते हुए मजदूर कहता है कि मुझे पानी ऊपर पहुंचाने के लिए 350 रुपये मिल रहे हैं और बोतल का अलग चार्ज होता है. यही कारण है कि बोतल का दाम ऊपर जाकर इतना ज्यादा बढ़ जाता है. इस वीडियो के अंत में बंदा पूछता है कि आप कहां के रहने वाले हैं. जिसका जवाब देते हुए मजूदर कहता है कि मैं नेपाल का रहना वाला हूं और 39 सेकंड का ये वीडियो यही खत्म हो जाता है.

इस वीडियो को Reel को @official_chatpata_food नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऊंचाइयों पर संसाधनों को पहुंचाना बेहद ही चुनौतीपूर्ण काम होता है इसलिए वहां चीजें महंगी हो जाती है. वहीं दूसरे ने लिखा कि 100 रुपये तो बनता है इस मेहनत के लिए.’ एक अन्य ने लिखा कि जो लोग ऊपर जाकर ज्यादा बहसबाजी करते हैं उन्हें ये वीडियो देख लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र : विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| *DAV में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पुलिस ग्राउंड…- भारत संपर्क| BORDER 2 FEES: सनी देओल ने मेकर्स की खाली कर दी जेब! वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ को… – भारत संपर्क| रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं? चैन से जीतना है तो टीम इंडिया के… – भारत संपर्क