SIP में निवेश क्यों है फायदे का सौदा, ये हैं 4 बड़े कारण |…- भारत संपर्क

0
SIP में निवेश क्यों है फायदे का सौदा, ये हैं 4 बड़े कारण |…- भारत संपर्क
SIP में निवेश क्यों है फायदे का सौदा, ये हैं 4 बड़े कारण

SIP में निवेश के फायदे

SIP आजकल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों मोटा मुनाफा दिया है. अगर आप किसी से भी इन्वेस्टमेंट की सलाह लेंगे तो वो आपको एसआईपी का सुझाव जरूर देगा. इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता है. वैसे तो ये मार्केट से लिंक्ड है और जोखिम के अधीन है, लेकिन फिर भी ज्यादातर एक्सपर्ट्स वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से इसको ऑप्शन मानते हैं. अच्छी बात ये है कि SIP को आप 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं. आइए आपको भी समझाते हैं कि आखिर SIP फायदे का सौदा क्यों है…

ये हैं 4 बड़े कारण

1- पहला फायदा तो ये है कि SIP के जरिए निवेश करने में इन्वेस्टमेंट पीरियड और अमाउंट को लेकर फ्लैक्सिबिलिटी रहती है. आप अपनी इनकम के मुताबिक निवेश की अवधि मासिक, तिमाही या छमाही का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके अलावा जब भी आपको जरूरत पड़े आप इसे रोक सकते हैं और अपनी एसआईपी से पैसा निकाल सकते हैं.

2- जब आप समय-समय पर निवेश करते हैं तो आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. यानी अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है. यानी मार्केट में गिरावट आने पर भी आप लॉस में नहीं जाते. ऐसे में जब मार्केट में तेजी आती है, तो आपको अपने औसत निवेश पर ही बेहतर रिटर्न मिलता है.

3- SIP में कम्पाउंडिंग का फायदा जबरदस्त मिलता है. इसलिए SIP लंबे समय के लिए की जानी चाहिए, ये जितना लंबे समय के लिए होगी कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होगा. कम्पाउंडिंग के तहत आपको केवल उसी रकम पर रिटर्न नहीं मिलता, जिसे आपने निवेश किया है. बल्कि आपको पहले के मिले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है.

4- SIP के जरिए आप निश्चित समय के लिए बचत करना सीखते हैं. उस रकम की बचत करने के बाद ही आप बाकी खर्च करते हैं. इस तरह आपको अनुशासित निवेश की आदत पड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP की इकोनोमी में उछाल, CM मोहन यादव के नेतृत्व में सकल घरेलू उत्पाद 9.37 फ… – भारत संपर्क| T20 WC Final: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देना गलत, ये क्या बोल ग… – भारत संपर्क| Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क