अमेरिका की माइक्रोवेव मिसाइल से क्यों थर्रा रहा ईरान? 13 देशों की एंट्री ही महाविनाश… – भारत संपर्क

0
अमेरिका की माइक्रोवेव मिसाइल से क्यों थर्रा रहा ईरान? 13 देशों की एंट्री ही महाविनाश… – भारत संपर्क
अमेरिका की माइक्रोवेव मिसाइल से क्यों थर्रा रहा ईरान? 13 देशों की एंट्री ही महाविनाश की मुनादी

मिसाइल की सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका की माइक्रोवेव मिसाइल ईरान और उसके एटमी ठिकानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है. इस मिसाइल को इंटरसेप्ट करना बहुत मुश्किल है. मिसाइल की ये वो तकनीक है, जो अमेरिका के अलावा दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है. ईरान अगर इजरायल पर फिर से हमला करता है. अगर रईसी की सेना अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ती है, तो अमेरिका इस मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है.

यही वजह है कि अरब में इस वक्त महाजंग का सबसे बड़ा मैदान तैयार हो चुका है. महाजंग में सिर्फ महाशक्तियों की ही एंट्री नहीं हुई है, बल्कि युद्ध की आग एक दर्जन देशों में फैल चुकी है. अरब और मिडिल ईस्ट के जिन देशों में जंग की आग भड़क चुकी है, वो हैं-ईरान, इजरायल, इराक, सीरिया, लेबनान, जॉर्डन, यमन और अजरबैजान. वहीं, जो देश पर्दे के पीछे से युद्ध में शामिल हैं वो हैं अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, उत्तर कोरिया. इसका मतलब ये हुआ कि अरब जंग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 13 देश उतर चुके हैं.

अरब में तीसरे विश्व युद्ध का आगाज!

13 देशों की एंट्री ही महाविनाश की मुनादी कर रही है. युद्ध में एक दर्जन देश उतर चुके हैं, यही वजह है कि दुनिया के बड़े रक्षा विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि अरब में तीसरे विश्व युद्ध का आगाज हो चुका है. आने वाले वक्त में विनाश का क्षेत्रफल बढ़ता ही जाएगा.

अरब महायुद्ध में सुपर पावर की एंट्री तब हुई, जब इजरायल ने ईरानी धरती पर हमला कर दिया. हमले को लेकर इजरायल और ईरान के अपने अपने दावे हैं. IDF का कहना है कि उसने इस्फहान में ईरानी एयरबेस को हिट किया. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा है कि इजराइल ने हमला नहीं मजाक किया. ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिर ने ऐलान किया कि इजराइली हमले में ईरान को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ईरान में इजराइल के हमले बढ़ाई टेंशन

इजरायल के हमले में ईरान को कितना नुकसान हुआ, नुकसान हुआ या नहीं हुआ, इसका आखिरी सच सामने आना अभी बाकी है. लेकिन ईरान में इजराइल के हमले ने दुनिया की महाशक्तियों को जंग में उतरने का मौका दे दिया. अमेरिका इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा हो गया है, तो रूस और चीन ईरान के साथ खड़े हो गए. खेमेबाजी के साथ ही अरब में तीसरे विश्व युद्ध की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

रूस ईरान को देने जा रहा S-400

इजराइली हमले से बचाने के लिए रूस ईरान को S-400 मिसाइल सिस्टम देने जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि इजरायल और अमेरिका परमाणु विनाश के हालात बना रहे हैं. रिपोर्ट है कि चीन ईरान को हमले के लिए मिसाइलों की खेप भेज रहा है. उधर अमेरिका इजरायल और यूक्रेन को 9 हजार 500 करोड़ रुपए का हथियार दे सकता है. इतना ही नहीं 12 B-2 एटमी बॉम्बर से एलिफेंट वॉक कर अमेरिका ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी कर दिया है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क