विधायक गोपाल मंडल को SP से क्या परेशानी? जब से हुई पोस्टिंग लगा दी आरोपों…

0
विधायक गोपाल मंडल को SP से क्या परेशानी? जब से हुई पोस्टिंग लगा दी आरोपों…
विधायक गोपाल मंडल को SP से क्या परेशानी? जब से हुई पोस्टिंग लगा दी आरोपों की झड़ी, अब साहब ने भी दिया जवाब

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और नवगछिया एसपी पूरण झा.

जेडीयू के बड़बोले व अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से पहचाने जाने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल को नवगछिया के पुलिस अधीक्षक से खासी दिक्कत है और इसकी बानगी लगातार देखने को मिल रही है. मौका कोई राजनीतिक कार्यक्रम का हो या प्रेस वार्ता का एसपी साहब के खिलाफ बोलने में विधायक जी नहीं चूकते हैं. पिछले दिनों नवगछिया में हुए जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह के दौरान भी MLA गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पूरण झा के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने एसपी को शराबी भी बताया. इतना ही नहीं उन पर कई संगीन आपराधिक मामलों को दबाने का भी आरोप लगाया.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को नवगछिया के एसपी पूरण झा पोस्टिंग के बाद से ही पसंद नहीं आ रहे हैं. वह लगातार उन पर हमलावर रहे हैं. एसपी पर शराबी, जातिवाद और संगीन आपराधिक मामलों को दबाने का आरोप लगाते आए हैं, लेकिन इन आरोपों पर पहली बार नवगछिया एसपी पूरण झा ने जवाब दिया है. किसी जनप्रतिनिधि की ओर से पुलिस अफसर पर लगाए गए आरोपों पर पहली बार एसपी ने खुलकर जवाब दिया, जिससे विधायक गोपाल मंडल और एसपी पूरण कुमार झा के बीच विवाद के गहराने की आशंका बढ़ गई है.

जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में SP पर भड़के थे गोपाल मंडल

बता दें कि रविवार को नवगछिया के इंटर स्तरीय स्कूल के मैदान में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. मंच पर जब गोपाल मंडल ने माइक थामा तो वह नवगछिया एसपी पूरण झा पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसका अब एसपी ने जवाब दिया है. गोपाल मंडल ने अपने भाषण में कहा कि नवगछिया के एसपी बाजार में दबंगों के साथ शराब पीते हैं, वह किसी का फोन नहीं उठाते, किसी से मुलाकात नहीं करते और रंगरा में हुए महिला के बलात्कार और उसकी हत्या मामले के केस को उन्होंने दबा दिया.

अब एसपी ने उनके एक-एक आरोपों का लिखित में जवाब दिया है. साथ ही उन्हें आरोपों का प्रमाण पेश करने को कहा है. विधायक की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए एसपी ने खंडन पत्र जारी किया है. साथ ही नवगछिया पुलिस की उपलब्धियां भी गिनाई हैं, जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी से लेकर बरामदगी तक का भी जिक्र किया गया है.

एसपी ने दिया विधायक गोपाल मंडल को जवाब

एसपी पूरण कुमार झा ने खंडन पत्र में लिखा है कि कार्यालय में निरंतर जनसुनवाई होती है और इसकी फोटो नौगछिया पुलिस के सोशल मीडिया साइट पर अपलोड है. रंगरा मामले में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एक लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है. वहीं रंगरा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया. फोन नहीं उठाने या लोगों से नहीं मिलने की शिकायत किसी आम जनता या वरीय पदाधिकारी के द्वारा नहीं मिली है. फिर भी अगर विधायक जी के पास कोई प्रमाण है तो सार्वजनिक करें.

इससे साफ जाहिर होता है कि अब विधायक के हमलावर तेवर का जवाब देने के लिए एसपी साहब तैयार हैं. यह विवाद विधायक और एसपी साहब के बीच नाक की लड़ाई हो गया है. अब देखना यह होगा की इन दोनों के तनातनी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या बिहार के डीजीपी के द्वारा कोई हस्तक्षेप किया जाता है या नहीं? या ऐसे ही इन दोनों के बीच का विवाद अंदर ही अंदर गहराता रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| Flipkart Sale इस दिन से होगी शुरू, सस्ते iPhone, स्मार्टवॉच और फोन खरीदने की अभी… – भारत संपर्क