एमपी: ग्वालियर पुलिस क्यों करवा रही है बदमाशों से पौधारोपण? | Why is Gwalio… – भारत संपर्क

0
एमपी: ग्वालियर पुलिस क्यों करवा रही है बदमाशों से पौधारोपण? | Why is Gwalio… – भारत संपर्क

ग्वालियर पुलिस क्यों करवा रही है बदमाशों से पौधारोपण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस की टीम अनोखी पहल चला रही है. पुलिस की टीम थाने में हाजिरी लगाने पहुंचे बदमाशों से पौधारोपण करवा रही है. इतना ही नहीं उनसे श्रमदान भी करवाया जा रहा है. एसडीओपी के मुताबिक, इस पहल से जिले का पर्यावरण भी सुधरेगा और गलत रास्ते पर गए आरोपियों को नई उम्मीद भी मिलेगी. उनका कहना है कि अच्छे आचरण वाले लोगों को माफी देकर बदमाशों की लिस्ट से उनका नाम काट दिया जाएगा.
पर्यावरण वातावरण की एक रिपॉर्ट के मुताबिक, ग्वालियर जिला प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर आ गया है. ग्वालियर की हवा का एक्यूआई इस समय खराब स्थिति में बना हुआ है. ऐसे में एमपी पुलिस की तरफ से एक खास अभियान चलाया जा रहा है. उटीला और हस्तिनापुर पुलिस ने बदमाशों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया है. ये अभियान उन लोगों के लिए है जो किसी न किसी जुर्म की सजा के तहत थाने में हाजिरी लगाने आ रहे हैं.
आएगा आचरण में बदलाव
पुलिस की माने तो इन बदमाशों में कई ऐसे लोग हैं जो अपराध की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन बदमाशों की इस लिस्ट में उनका नाम होने की वजह से उन्हें थाने में हाजिरी देने आना पड़ता है, जहां आकर वे सभी खुद मिट्टी खोदकर पौधारोपण करते हैं. साथ ही अपने अनुसार श्रमदान भी करते हैं. इस दौरान उनके साथ पुलिस भी मौजूद होती है. पुलिस के मुताबिक, पौधारोपण और श्रमदान के जरिए इन अपराधियों के आचरण में बदलाव आएगा.
ये भी पढ़ें

बदमाशों को मिलेगी नई उम्मीद
आने वाले दिनों में अच्छे आचरण वाले लोगों को माफी देकर इस लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा और उन्हें हाजिरी लगाने के लिए थाने नहीं आना पड़ेगा. साथ ही उनके इस कदम से शहर की वायु गुणवत्ता में बड़ा असर देखने को मिलेगा. मुख्यतय बदमाशों के लिए यह पहल शुरू की गई है. इस अभियान से न सिर्फ जिले की हवा बदलेगी बल्कि गुनाह की दुनिया में गए आरोपियों को भी नई उम्मीद मिलेगी.
रिपॉर्ट-धर्मेंद्र शर्मा (ग्वालियर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …