पाकिस्तान चुनाव को लेकर क्यों चिंतित है अमेरिका? गड़ाए हुए है नजर | US continues to… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान चुनाव को लेकर क्यों चिंतित है अमेरिका? गड़ाए हुए है नजर | US continues to… – भारत संपर्क
पाकिस्तान चुनाव को लेकर क्यों चिंतित है अमेरिका? गड़ाए हुए है नजर

पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव Image Credit source: AFP

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए वोटिंग कराई जानी है. राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. कई जगह हिंसा की तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. इन सब के बीच अमेरिका पाकिस्तान के चुनाव पर नजर बनाए हुए है और वह बारीकी से सब कुछ होते देख रहा है. अमेरिका के विदेश विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि उनके देश की पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर नजर है क्योंकि उसे अभिव्यक्ति, एसेंबली और एसोसिएशन की स्वतंत्रता के संबंध में उल्लंघन पर चिंता है.

अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल का कहना है कि यूएस देश के चुनाव में पाकिस्तान के लोगों की व्यापक भागीदारी चाहता है. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की सभी घटनाओं और मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रतिबंधों, इंटरनेट की स्वतंत्रता सहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित हैं.

पाकिस्तान चुनाव पर उठ रहे सवाल

उनका कहना है कि पाकिस्तानी के लोग बगैर डर के निष्पक्ष चुनावों के जरिए अपने भविष्य के नेताओं को चुनने के अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल करने के हकदार हैं. पाकिस्तान के लोगों को अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला करना है. इस बीच, द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों की तुलना में राजनीतिक एक्शन देखने को मिले हैं. इस वजह से होने वाले चुनाव को लेकर विश्वसनीयता का सवाल खड़ा हो गया है.

दरअसल, पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और लोगों को अब नई सरकार से उम्मीद है. हालांकि, जनता के मन में अभी भी सवाल कौंध रहा है क्या वास्तव में चुनाव से देश में कोई वास्तविक परिवर्तन लाने वाला है? पाकिस्तान में पिछले एक साल से राजनीतिक ड्रामेबाजी चरम पर रही है. उस पर 120 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी कर्ज है, जिसके चलते अर्थव्यवस्था संकट में है.

जेल में इमरान खान, नवाज पर लग रहे ये आरोप

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में हैं और उन्हें वोट देने से रोक दिया गया है. वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल) बढ़त बनाते हुए दिख रही है. नवाज शरीफ पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने सत्ता वापस हासिल करने के लिए सेना के साथ सांठगांठ कर सुलह कर ली है. इमरान खान ने उन्हें पद से हटाने के लिए सेना को ही जिम्मेदार ठहराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क| वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क