स्मार्टफोन खरीदते समय RAM का ध्यान रखना क्यों है जरूरी, यहां जाने पूरी कहानी – भारत संपर्क

0
स्मार्टफोन खरीदते समय RAM का ध्यान रखना क्यों है जरूरी, यहां जाने पूरी कहानी – भारत संपर्क
स्मार्टफोन खरीदते समय RAM का ध्यान रखना क्यों है जरूरी, यहां जाने पूरी कहानी

SmartphonesImage Credit source: Freepik

स्मार्टफोन लोगों की जरूरत ही नहीं बल्कि उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हो गया है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय आप एक-एक फीचर्स को बारीकी से देखते होंगे. अगर आप नया स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो प्रोसेसर (CPU) सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह तय करता है कि आपका डिवाइस कितनी तेजी से काम करेगा. हालांकि प्रोसेसर के साथ-साथ RAM भी उतना ही अहम है. ऐसे में आइए समझते हैं कि RAM आपके स्मार्टफोन के लिए कितना जरूरी है.

क्या होता है RAM का काम

RAM आपके डिवाइस की शॉर्ट-टर्म मेमोरी की तरह होता है. यह डेटा और ऐप्स को टेम्पररी रूप से स्टोर करता है. जब आप किसी ऐप या फाइल को खोलते हैं तो वह RAM में लोड हो जाती है. इससे आपका स्मार्टफोन उसे जल्दी से एक्सेस कर सके. ज्यादा RAM होने पर आप कई ऐप्स एक साथ चला सकते हैं. इससे आपका डिवाइस हैंग नहीं होता है. अब बदलते दौर में AI बहुत सारा डेटा प्रोसेस करते हैं. ऐसे में आपको अधिक RAM वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए.

इन स्मार्टफोन में इतनी RAM

iPhone 15 सीरीज में Pro मॉडल में 8GB RAM है. वहीं iPhone 15 और 15 Plus में केवल 6 GB RAM है. iPhone 16 सीरीज में सभी मॉडल्स में 8 GB RAM है. आने वाले समय में Apple के AI फीचर्स के लिए कम से कम 16 GB RAM की जरूरत हो सकती है. Google Pixel 9 सीरीज में 12 GB RAM से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें

वहीं Pixel 8 में केवल 8 GB RAM थी. Pixel 9 Pro मॉडल में 16 GB RAM तक मौजूद है. Samsung Galaxy S 25 में अब 12 GB RAM है. यह पिछले Galaxy S24 के मुकाबले ज्यादा है. वहीं OnePlus 13 ने 24 GB RAM तक का ऑप्शन दिया है. यह अब तक के सबसे बड़े RAM ऑप्शन में से एक है.

पर्याप्त RAM होना जरूरी

आप जो भी स्मार्टफोन खरीदें उसमें पर्याप्त RAM होना बहुत ही जरूरी है. यह आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है. भविष्य में AI जैसे डेटा प्रोसेसिंग फीचर्स को संभालने में मदद करता है. RAM का चुनाव करते वक्त यह ध्यान में रखें कि आपके डिवाइस के साथ भविष्य में कोई भी समस्या न आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक पैसा नहीं लेती BCCI, इस टूर्नामेंट में छोड़ देती है करोड़ों रुपए, वजह जा… – भारत संपर्क| मेरे गालों पर लिपस्टिक के निशान…उदित नारायण किस विवाद के बीच अभिजीत भट्टाचार्य… – भारत संपर्क| गाजीपुर का ‘गुलाबी मशरूम’, कैंसर से भी लड़ने में है कारगर; किसान कर रहे इसक… – भारत संपर्क| बिहार: कृषि फीडर सोलराइजेशन स्कीम से क्रांति की उम्मीद, किसानों को खुशहाल…| स्मार्टफोन खरीदते समय RAM का ध्यान रखना क्यों है जरूरी, यहां जाने पूरी कहानी – भारत संपर्क