लंदन के मुस्लिम मेयर को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी? | London Mayor Sadiq Khan… – भारत संपर्क

0
लंदन के मुस्लिम मेयर को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी? | London Mayor Sadiq Khan… – भारत संपर्क
लंदन के मुस्लिम मेयर को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी?

लेबर पार्टी के मेयर सादिक खान समलैंगिक विवाह और समलैंगिक अधिकारों को लेकर उदारवादी राय रखते हैं.

लंदन के मुस्लिम मेयर सादिक खान को इस्लामिक चरमपंथियों से जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के MP ली एंडरसन ने सादिक खान को इस्लामिस्ट्स के हाथों कंट्रोल रहने वाला मेयर बताया था. मेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी रखने वाले द गार्जियन अखबार के एक सूत्र ने बताया कि सादिक खान को इस्लामिक कट्टरपंथियों से भी उतना ही खतरा है जितना दक्षिणपंथी चरमपंथियों से है. खबर के मुताबिक लंदन के पहले मुस्लिम मेयर की सुरक्षा में चौबीसों घंटे 15 पुलिस अधिकारी तैनात रहते हैं.

क्यों दी जा रहीं धमकियांं?

लेबर पार्टी के मेयर सादिक खान समलैंगिक विवाह और समलैंगिक अधिकारों को लेकर उदारवादी राय रखते हैं. जिसके चलते उनका मुस्लिम कट्टरपंथियों के साथ वैचारिक मतभेद रहते हैं. उनके उदारवादी विचारों इस्लामी चरमपंथियों के हमलों की निंदा करने को लेकर वे कट्टरपंथ संगठनों के निशाने पर रहे हैं.

2017 में भी हो चुका है जानलेवा हमला

सादिक खान लंबे समय से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं. 2017 में लंदन और मेनचेस्टर एरिना में उनके उपर जानलेवा हमला हो चुका है. इस हफ्ते कंजर्वेटिव पार्टी के MP के आरोपों के बाद सादिक को धमकी देने के लिए एक शख्स को पुलिस ने दोषी ठहराया था. MP के इस आरोप के बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है. एंडरसन की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद प्रधानमंत्री ऋषि पर उनको हटाने का दबाव बढ़ गया था. खान पर की गई टिप्पणी की निंदा करने वाले लोगों ने इसको नस्लवादी और इस्लामोफोबिक बताया.

ये भी पढ़ें

कौन है सादिक खान?

8 अक्टूबर 1970 में जन्में सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं. खान ने मेयर का पद 2016 में संभाला था और जब ही से वे विवादों मे रहे हैं. खान लंदन के ब्रिटिश पाकिस्तानी परिवार से आते हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ नोर्थ लंदन से उन्होंने लॉ की पढ़ाई की. बादमें खान ने मानवाधिकार मुद्दों पर विशेषज्ञता हासिल कर मानवाधिकार पर काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क