भारी कर्ज में दबा भारत का ये पड़ोसी देश क्यों ईरान को पिला रहा चाय? | sri lanka… – भारत संपर्क

0
भारी कर्ज में दबा भारत का ये पड़ोसी देश क्यों ईरान को पिला रहा चाय? | sri lanka… – भारत संपर्क
भारी कर्ज में दबा भारत का ये पड़ोसी देश क्यों ईरान को पिला रहा चाय?

दोनों देशों के बीच दिसंबर 2021 में ‘चाय के बदले तेल’ समझोता हुआ था.

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था नकदी संकट से जूझ रही है. 2022 में आए अर्थिक संकट के बाद से श्रीलंका कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनसे उभरने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय खोज रही है. श्रीलंका सरकार के एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि श्रीलंका ने ईरान के 251 मिलियन डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए 20 मिलियन डॉलर कीमत की बराबर चाय निर्यात की है. कर्ज के छोटे हिस्से को चाय निर्यात से उतारने पर तेहरान ने भी अपनी संतुष्टि जाहिर की है.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गनवार्डन के ऑफिस ने ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत के बाद दिए बयान में कहा, “अब तक बार्टर ट्रेड एग्रीमेंट (Barter Trade Agreement) के तहत ईरान को 20 मिलियन डॉलर की चाय का निर्यात किया गया है.” दोनों देशों के बीच दिसंबर 2021 में ‘चाय के बदले तेल’ समझोता हुआ था, लेकिन आर्थिक संकट की वजह से निर्यात में देरी हुई. आर्थिक संकट के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को जुलाई 2022 में पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद दिनेश गनवार्डन ने कुर्सी संभाली.

बार्टर ट्रेड एग्रीमेंट से ईरान को भी फायदा

जहां श्रीलंका में नकदी की खासा कमी है वहीं ईरान भी US के प्रतिबंधों की मार झेल रहा है. बार्टर ट्रेड एग्रीमेंट ईरान को सैंकशन्स से बाइपास कर दूसरे देशों के साथ व्यापार करने की सहूलियत देगा. श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) की भारी कमी है, श्रीलंका अप्रैल 2022 में अपने 46 बिलियन डॉलर के विदेशी कर्ज न चुकाने पर डिफॉल्ट हो गया था. पिछले साल की शुरुआत में सीलोन ने 2.9 बिलियन डॉलर का IMF बेलआउट हासिल किया था.

ये भी पढ़ें

2016 में ईरान की चाय खपत का लगभग आधा हिस्सा श्रीलंका से आयात किया जाता था. हालांकि, हाल के सालों में इस अनुपात में गिरावट आई है.

दुनिया का चौथा बड़ा चाय उत्पादक

श्रीलंका अपनी चाय के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ये देश काली चाय के उत्पादन के लिए जाना जाता है. अपने अलग स्वाद और खास खुशबू के लिए मशहूर श्रीलंका इस वक्त दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चाय उत्पादक और दुनिया के शीर्ष चाय निर्यातकों में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क