Air Conditioner से टप टप लीक हो रहा पानी? क्यों होता है ऐसा, कैसे होगा ठीक | air… – भारत संपर्क

0
Air Conditioner से टप टप लीक हो रहा पानी? क्यों होता है ऐसा, कैसे होगा ठीक | air… – भारत संपर्क
Air Conditioner से टप-टप लीक हो रहा पानी? क्यों होता है ऐसा, कैसे होगा ठीक

AC से पानी टपकना एक बड़ी समस्या है.Image Credit source: AI/Mohd Jishan

AC Water Leak: गर्मी से निजात पाने के लिए हम लोग एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार एसी से पानी टपकने की दिक्कत होने लगती है. यह समस्या न केवल परेशानी का कारण बनती है बल्कि आपके घर की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा सकती है. एसी से बहुत कम मात्रा में पानी लीक होना तो आम है, लेकिन इसकी मात्रा ज्यादा बढ़ जाए तो तुरंत सावधान हो जाएं. यह गड़बड़ी आपके एसी को खराब कर सकती है. तो आइए जानते हैं कि आखिर एसी से पानी क्यों टपकता है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

एसी में एक ड्रेनेज सिस्टम होता है जो कंडेनसेट (पानी) को बाहर निकालता है. जब यह सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है तो पानी टपकने लगता है. जब ऐसा होता है तो समस्या काफी बढ़ जाती है. एक तो आपके एयर कंडीशनर की परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है, दूसरा, दीवार खराब होने का भी खतरा रहता है. आए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.

AC से क्यों टपकता है पानी?

इन कारणों से एयर कंडीशनर से पानी लीक होता है-

ये भी पढ़ें

ड्रेनेज पाइप का बंद होना: समय के साथ ड्रेनेज पाइप में धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे यह बंद हो जाता है. जब ये बंद हो जाता है तो पानी टपकने की समस्या सामने आती है.

वाटर ट्रे का ओवरफ्लो होना: अगर ड्रेनेज पाइप बंद हो जाए तो पानी की ट्रे भर जाती. इसकी वजह से पानी टपकने लगता है.

इंस्टॉलेशन में खराबी: अगर एसी को ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया हो तो भी पानी टपकने की समस्या हो सकती है.

एसी का झुकना: अगर एसी थोड़ा सा भी झुक गया हो तो पानी का बहाव रुक सकता है और पानी टपकने लगता है.

एसी वाटर लीक ठीक करने के तरीके

इन तरीकों के जरिए आप एसी से पानी टपकने की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं-

ड्रेनेज पाइप की सफाई: सबसे पहले आपको ड्रेनेज पाइप को साफ करना होगा. इसके लिए आप पाइप को एक कंटेनर में डालकर पानी से धो सकते हैं. आप चाहें तो पाइप में एक पतला तार डालकर उसे साफ कर सकते हैं.

पानी की ट्रे खाली करना: अगर पानी की ट्रे भर गई हो तो उसे खाली कर देना चाहिए. इससे वाटर लीक से बचने में मदद मिलेगी.

एसी की जांच: एसी को अच्छी तरह से जांच लें कि कहीं वह झुका तो नहीं है. अगर झुका हुआ है तो उसे सीधा कर दें.

एसी की सर्विस करवाएं: अगर ऊपर बताए गए तरीके से समस्या हल नहीं होती है तो आपको किसी अच्छे टेक्नीशियन से एसी की सर्विस करवानी चाहिए.

अगर आप खुद एयर कंडीशनर की मरम्मत करने की कोशिश करते हैं तो हो सकता है कि मामला सुलझने के बजाय और ज्यादा बिगड़ जाए. इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और इसकी रिपेयरिंग अच्छे टेक्नीशियन से कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क