इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क

0
इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क
इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल


इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद यमन की राजधानी सना में उठता धुआं. (फोटो क्रेडिट- PTI )

इजराइल ने रविवार को यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस हमले में 6 लोग मारे गए और 86 घायल हो गए. इजराइल ने मुख्य रूप मध्य सना में एक इमारत, पावर प्लांट और गैस स्टेशन को निशाना बनाया था. 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास जंग की शुरुआत के बाद इजराइल ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को कई बार निशाना बनाया है.

सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो वायरल है, जिसमें इमारतों के ऊपर काले धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. एक और वीडियो में इमारतों के बीच आग का गोला उठता दिख रहा है. हालांकि इन वीडियोज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

इजराइली आर्मी ने क्या कहा

इजराइली आर्मी (IDF) ने इन हमलों को जवाबी कार्रवाई बताया. साथ ही कहा कि हूती आतंकवादी इजराइल और उसके नागरिकों पर बार-बार हमले कर रहे हैं. इसी के जवाब में हमने हमला किया है. हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों ने इजराइल की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं थी. शुक्रवार देर रात हूती विद्रोहियों ने एक मिसाइल दागी थी, जिसे इजराइल ने हवा में तबाह कर दिया.

इजराइली आर्मी ने कहा कि उन्होंने सना में हूती शासन के सैन्य ढांचे पर हमला किया। इसमें एक मिलिट्री साइट भी शामिल है, जो राष्ट्रपति भवन के पास में ही है. इजराइली आर्मी ने कहा कि उन्होंने असर और हिजाज पावर प्लांट, और फ्यूल स्टोरेज साइट पर हमला किया. आर्मी का कहना है कि हूती आतंकवादी इन ठिकानों का इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए करते थे. हूती अपने काम के लिए सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं.

हूती विद्रोहियों का लाल सागर में हमला

पिछले दो साल से हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस शिपिंग रूट से हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का माल जाता है. नवंबर 2023 और दिसंबर 2024 के बीच हूती विद्रोहियों ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके 100 से ज्यादा जहाजों को निशाना बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन