Mobile Microphone: फोन में क्यों होते हैं 2 माइक्रोफोन? वजह कर देगी हैरान – भारत संपर्क

0
Mobile Microphone: फोन में क्यों होते हैं 2 माइक्रोफोन? वजह कर देगी हैरान – भारत संपर्क

जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हम सबका ध्यान होता है कैमरा कैसा है, बैटरी कितनी चलेगी या प्रोसेसर कितना तेज़ है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन में एक से ज्यादा माइक्रोफोन क्यों होते हैं? क्या एक माइक्रोफोन काफी नहीं होता? यहां हम आपको बताएंगे कि फोन में दो माइक्रोफोन क्यों होते हैं.

दो माइक्रोफोन क्यों जरूरी हैं?

जब आप कॉल करते हैं या वॉइस रिकॉर्डिंग करते हैं, तो सिर्फ आपकी आवाज ही नहीं, आसपास का शोर भी रिकॉर्ड होता है. अगर फोन में सिर्फ एक माइक्रोफोन हो, तो वो आपकी आवाज और शोर को मिलाकर भेजता है. इसका नतीजा? दूसरी तरफ वाले को आपकी बात साफ नहीं सुनाई देती है.

इसलिए फोन में दूसरा माइक्रोफोन दिया जाता है. इसका काम होता है सिर्फ आसपास के शोर को पकड़ना. इसके बाद फोन का प्रोसेसर दोनों आवाजों को पहचानता है और सिर्फ आपकी साफ आवाज को ही आगे भेजता है.

माइक्रोफोन कहां-कहां होते हैं?

  • पहला माइक्रोफोन फोन के नीचे जहां आप बात करते हैं वहां पर होता है.
  • दूसरा माइक्रोफोन ऊपर या कैमरे के पास शोर कैप्चर करने के लिए होता है.
  • कुछ महंगे फोन में तीसरा माइक्रोफोन भी होता है, जो वीडियो में 3D ऑडियो रिकॉर्ड करता है.

इसका फायदा क्या है?

इसके जरिए सामने वाले को कॉल के दौरान आपकी आवाज बिलकुल क्लियर जाती है. वीडियो रिकॉर्डिंग में साउंड क्वालिटी शानदार होती है. Google Assistant या Siri आपकी बात अच्छे से समझते हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बातचीत करना आसान होता है.

Google Assistant और Siri दोनों वॉइस-बेस्ड डिजिटल असिस्टेंट हैं. गूगल असिस्टेंट एंड्रॉइड डिवाइसेज में आता है. Siri आपको Apple के iPhone, iPad, Mac और दूसरे डिवाइसेज में यूज करने के लिए मिलता है. इनका काम है आपकी आवाज को समझना और उस पर रिएक्शन देना. जैसे आप इनसे सवाल कर सकते हैं और ये आपको जवाब देते हैं. पूछें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदु कार्यक्रमों में शामिल न हों मुस्लिम कलाकार… संतों ने की मांग, DM को… – भारत संपर्क| मां के प्रेमी की हत्या… खेत में दफनाया शव, महिला के बेटे ने ही मार डाला| 16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI का कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील, शुभमन गिल कम… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग में लगाई चौपाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की…- भारत संपर्क