ओला क्यों बंद करेगी विदेशों से अपनी दुकान, भारत के लिए बताया…- भारत संपर्क

0
ओला क्यों बंद करेगी विदेशों से अपनी दुकान, भारत के लिए बताया…- भारत संपर्क
ओला क्यों बंद करेगी विदेशों से अपनी दुकान, भारत के लिए बताया ये प्लान

ओला ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपना कारोबार समेटने का फैसला लिया है.

ऑनलाइन टैक्सी बुक करने की सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपना कारोबार समेटने का फैसला लिया है. कंपनी भारत में अपने कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेगी. ओला की प्रमोटर एएनआई टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि कंपनी को भारत में विस्तार की काफी संभावना दिख रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ओला की प्रमोटर कंपनी ने अपने प्लान के बारे में क्या जानकारी दी.

कंपनी ने बताया अपना प्लान

ओला मोबिलिटी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा कामकाज तेजी से बढ़ रहा है और हम भारत में लाभदायक स्थिति में और क्षेत्र में अगुवा बने हुए हैं. न केवल व्यक्तिगत परिवहन में बल्कि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग कारोबार में भविष्य इलेक्ट्रिक है. साथ ही भारत में विस्तार के लिए काफी अवसर हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ हमने अपनी प्राथमिकताओं का फिर से मूल्यांकन किया है और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने राइड-हेलिंग कारोबार (ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा) को मौजूदा स्वरूप में बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने 2018 में विभिन्न चरणों में ये परिचालन शुरू किया था.

कैसे रहे हैं आंकड़ें

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार एएनआई टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में कम होकर 772.25 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 1,522.33 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 48 प्रतिशत बढ़कर 2,481.35 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 1,679.54 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें

आईपीओ लाने की तैयारी

वहीं दूसरी ओर ओला जल्द ही कंपनी का आईपीओ लाने की भी तैयारी कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है, जिसमें 5,500 करोड़ रुपए का फ्रेश इक्विटी इश्यू है. कंपनी विनियामक मंजूरी का इंतजार कर रही है और आईपीओ वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में किसी भी समय बाजार में आ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क