RCB क्यों 16 साल से हो रही फेल, 6 बार के IPL चैंपियन ने बताई वजह, लेकिन इसम… – भारत संपर्क

0
RCB क्यों 16 साल से हो रही फेल, 6 बार के IPL चैंपियन ने बताई वजह, लेकिन इसम… – भारत संपर्क

एक बार फिर RCB अच्छी शुरुआत हासिल करने में नाकाम रही है.Image Credit source: PTI
आईपीएल के 16 सीजन बीत चुके हैं और 17वां सीजन शुरू हो गया है. इन पिछले 16 सीजनों में अगर किसी एक टीम ने अपने फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया है तो ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जिसने कई दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद एक बार भी खिताब नहीं जीता. 17वें सीजन में भी टीम की शुरुआत खराब रही है. हर कोई इस टीम की नाकामी की वजह जानने की कोशिश करता है लेकिन अब 6 बार आईपीएल जीतने वाले दिग्गज अंबाती रायुडू ने इसकी एक बड़ी वजह बताई है, जो इस सीजन में भी दिख रही है.
IPL 2024 के शुरुआती 4 मैचों में से बेंगलुरु को 3 में हार का सामना करना पड़ा है. उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में फिर से सवाल उठने लगा है कि क्या एक और सीजन ये टीम खाली हाथ रह जाएगी? अगर फिर से ऐसा होता है तो इस बार क्या वजह रहेगी? क्या इस बार भी नाकामी के कारण पहले जैसे ही हैं? याद रहे कि ये ये टीम सिर्फ 3 बार ही फाइनल तक पहुंच पाई और हर बार हारी. क्या फाइनल तक पहुंचना भी मुश्किल है?
पिछले 16 सालों से इसलिए नहीं जीती RCB?
वैसे तो अक्सर बेंगलुरु को उसकी खराब बॉलिंग के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में भी बुरे रिकॉर्ड को इसकी वजह माना जाता है लेकिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 6 बार IPL जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज रायुडू ने ऐसी वजह बताई है, जिस पर शायद ही पहले कभी ध्यान दिया गया हो. स्टार स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए रायुडू ने इसकी वजह सीनियर इंटरनेशनल बल्लेबाजों का दबाव वाली परिस्थितियों में नहीं खेलने को वजह माना है.
रायुडू ने सवाल उठाया कि दबाव वाली स्थितियों में अक्सर टीम के युवा भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर रहते हैं, जबकि टीम के बड़े खिलाड़ी या इंटरनेशनल बल्लेबाजो, जिन्हें प्रेशर सिचुएशन में खेलना चाहिए, इन पोजिशन में खेलने की बजाए आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे होते हैं. रायुडू ने साथ ही कहा कि ये कोई इस सीजन की दिक्कत नहीं है, बल्कि पिछले 16 सीजनों का हाल रहा है. रायुडू ने RCB को लताड़ते हुए कहा कि इंटरनेशनल खिलाड़ी अच्छी पोजिशन में खेलकर निकल जाते हैं और ऐसी टीमें कभी नहीं जीतती.

रायुडू के इस बयान में कितना दम?
लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है? अगर देखा जाए तो इसे कुछ हद तक वजह माना जा सकता है लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. लंबे वक्त तक RCB के लिए चौथे या पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स जैसा दिग्गज बैटिंग करता रहा, जिसने ज्यादातर मौकों पर टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकाला. साथ ही युवराज जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी इस टीम के मिडिल ऑर्डर का हिस्सा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मौजूदा टीम में ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं, जबकि कैमरन ग्रीन को तीसरे नंबर पर उतारने से पहले पांचवें नंबर पर भी उतारा जा चुका है, जबकि दिनेश कार्तिक के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है.
इसके उलट गुजरात टाइटंस के खिताबी सीजन में राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर जैसे डॉमेस्टिक बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे, जबकि मुंबई के लिए भी शुरुआती दिनों में हार्दिक पंड्या और फिर क्रुणाल पंड्या ने ये रोल निभाया, जो कि तब इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उन्हें काइरन पोलार्ड का भी अच्छा साथ मिला था. इसके बावजूद रायुडू की बात को पूरी तरह दरकिनार नहीं किया जा सकता, क्योंकि टी20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में बैटिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता और ऐसे में युवाओं को टॉप-4 में उतारकर अनुभवी बल्लेबाजों को लोअर-मिडिल में उतारने का विकल्प एक बार ट्राय किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क