सैफ अली खान के पिता को नाम से ‘नवाब’ हटाने पर क्यों होना पड़ा मजबूर? एक्टर ने सब… – भारत संपर्क
सैफ अली खान, मंसूर अली खान
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अभी एक्टर अस्पताल में ही हैं. हालांकि वो रिकवर हो रहे हैं और उनके जल्द घर वापस आने की उम्मीद है. लेकिन आज यहां हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान ने अपने नाम के आगे से नवाब हटा दिया. इसी वजह से सैफ अली खान के नाम के टाइटल में नवाब शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इस बात का खुलासा खुद सैफ अली खान ने एक चैट शो में किया था.
एक दौर था जब सैफ अली खान के पिता को नवाब कहा जाता था. लेकिन पांच दशक पहले उनके पिता को अपना नाम बदलना पड़ा. सैफ अली ने एक बार अरबाज खान के चैट शो क्विक हील पिंच में इस बात का खुलासा किया था.
सैफ अली खान के पिता को क्यों बदलना पड़ा नाम
सैफ अली खान ने बताया था, “1971 में भारत में सभी रियासतों को खत्म कर दिया गया था. मुझे लगता है कि उसी साल पिता ने इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी खो दी थी. इसके साथ-साथ उसी साल उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था. पूरी जिंदगी उनको इसी नाम से बुलाया जाता था, लेकिन उसी साल भारत सरकार ने इस पदवी को गैर कानूनी घोषित कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने नाम के टाइटल से नवाब हटाकर खान कर दिया और इसी नाम से उनको बुलाया जाने लगा. उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था, लेकिन बाद में उन्होंने वो सब भी बदल दिया.”
ये भी पढ़ें
‘नवाब बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं’
सैफ अली ने आगे कहा, “जब मैं पांच साल का था तब मैंने अपने पिता से सवाल किया था कि आपके दो नाम क्यों हैं? तब उन्होंने कहा था कि मैं पटौदी में पैदा हुआ था, लेकिन 1971 के बाद उन्होंने इसे बदलकर खान कर दिया था. इसलिए अब मेरा नाम यही है और अब तुम भी खान हो. हम इस तरह से बड़े हुए थे और मुझे लगता है कि हमें इस बारे में जानना चाहिए, लेकिन नवाब बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.”