क्यों नहीं खरीदना चाहिए सस्ते और सेकंड हैंड AC? लालच में आकर न उठाएं ये कदम – भारत संपर्क


आजकल बाजार में सेकंड हैंड AC मिल जाते हैं.
भारत में मार्च के महीने के साथ हल्की-हल्की गर्मी की शुरुआत हो गई है. फिलहाल घरों में लोगों ने पंखे चालू कर लिए हैं. हालांकि, अप्रैल के बाद यह गर्मी तेजी से बढ़ जाएगी. मई और जून के बाद जुलाई में तो कूलर भी काम करना बंद कर देते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपने घरों में AC (एयर कंडीशनर) लगाने पर विचार कर रहे होंगे. कुछ लोग तो नया और अच्छी कंपनी का AC खरीद लेंगे, लेकिन कुछ लोग सिर्फ AC खरीदने पर ध्यान देंगे, फिर चाहे वह सेकंड हैंड हो या फिर चीप कंपनी का ऐसी हो.
चीफ और सेकंड हैंड ऐसी खरीदने वाले लोग हाल ही में ज्यादा लागत से बच जाते हैं, लेकिन वे लंबे खर्चे के ट्रैप में फंस जाते हैं. क्योंकि इस तरह के ऐसी घर में लगाने से काफी नुकसान होता है. इसके बाद लोगों के पास पछताने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है. आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्यों सस्ते और सेकंड हैंड से बचना चाहिए?
सेकंड हैंड एसी क्यों न खरीदें?
ये भी पढ़ें
सेकंड हैंड एसी खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें खराबी की संभावना ज्यादा होती है. पुराने ऐसी में गैस लीकेज होने का खतरा ज्यादा बना रहता है. इस तरह बार-बार मरम्मत कराने का खर्च बहुत ज्यादा पहुंच जाता है, क्योंकि पुराने ऐसी की कोई वारंटी भी नहीं होती है. इसलिए अगर एसी में कोई खराबी आ जाती है, तो आपको खुद ही मरम्मत करवानी होगी. धीरे-धीरे यह खर्चा नया एसी खरीदने से भी ज्यादा पहुंच जाता है. इसके अलावा पुराना ऐसी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी बिल भी बनाता है.
कंपनी देखकर क्यों खरीदें AC?
ग्राहकों को कंपनी देखकर AC इसलिए खरीदना चाहिए, क्योंकि वह इससे लंबे समय में फायदे में रहता है. हमारे देश में एक कहावत भी है ‘महंगा रोए एक बार, सस्ता रोए बार-बार.’ सस्ता और घटिया ऐसी खरीदने पर उसके बार-बार खराब और लीकेज होने की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा सस्ते ऐसी इलेक्ट्रिसिटी बिल भी ज्यादा बनाते हैं. इसलिए जरूरी है ग्राहक अच्छी कंपनी का ऐसी खरीदें और इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के लिए 5 स्टार ऐसी को ही प्राथमिकता दें. इससे आप भविष्य में ज्यादा चैन की नींद सो पाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्या फोन में Software Update इंस्टॉल करना है जरूरी? यहां समझें फायदा और नुकसान