पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी… मुजफ्फरपुर में क्यों…

0
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी… मुजफ्फरपुर में क्यों…
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी... मुजफ्फरपुर में क्यों कटा बवाल?

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी.

बिहार के मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया. देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए. पुलिस ने ग्रामीणों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस कार्रवाई के बाद उग्र भीड़ तितर-बितर हो गई. हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान और ग्रामीण घायल हुए हैं. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोर्स पहुंच गई. बामुश्किल स्थिति पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने अतिक्रमण को हटवाया है. स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है. ग्रामीणों ने सड़क को दो हिस्सों में काटने का आरोप लगाया है. घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है. पुलिस हिंसा भड़काने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है.

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस

मामला बरुराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का है. पुलिस मुरारपुर औद्योगिक क्षेत्र के बीच से गुजरने वाली एनआरसी सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध किया. पुलिस ने ग्रामीणों का समझाने की कोशिश की. एसडीओ पश्चिमी, डीएसपी पश्चिमी, एसडीपीओ सरैया, बरुराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने भी ग्रामीणों का काफी समझाया लेकिन बात नहीं बनी. इसी दौरान ग्रामीण हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें

ग्रामीण हुए उग्र, पुलिस पर की पत्थरबाजी

एकाएक ग्रामीण उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. देखते ही देखते ग्रामीण पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे. पुलिस को ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से भी पत्थरबाजी की गई. हिंसक घटना में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच भारी तनाव की स्थिति है. लोगो का आरोप है की बियादा के अधिकारियों ने पुलिस संरक्षण में मुरारपुर तिरहुत नहर पुल और बखड़ी मोड़ के समीप दो जगहों पर सड़क को बीचो-बीच जेसीबी से काट दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय